11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pashupatinath Temple Tour: सावन में करें काठमांडू के पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें कैसे पहुंचे नेपाल

Pashupatinath Temple Tour: आइए जानते हैं काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कैसे करें और कम पैसे में कैसे यात्रा की योजना बनाएं.

Pashupatinath Temple Tour:सावन महीने में महादेव की भक्ति करने पर घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास रहता है. इस महीने में हर शिव मंदिर में काफी तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं. मान्यता है कि इसी माह में माता पार्वती ने कठोर तपस्या और व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न किया और पति के रूप में प्राप्त किया था. आइए जानते हैं काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कैसे करें और कम पैसे में कैसे यात्रा की योजना बनाएं.

पशुपतिनाथ मंदिर कैसे पहुंचे (Kaise Pahunche Pashupatinath Mandir)

दिल्ली से काठमांडू तक ट्रैवल करने के कुछ बेहतरीन तरीके यहां दिए गए हैं.

फ्लाइट से- भारत से पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका काठमांडू तक के लिए फ्लाइट है. काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शहर से सिर्फ 5 किमी दूर है. दिल्ली से काठमांडू की सभी फ्लाइट डायरेक्ट हैं. दिल्ली से काठमांडू की उड़ान की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है, जो आसानी से 2 घंटे से भी कम समय में तय की जाती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि काठमांडू की उड़ानें मौसम के कारण लेट होती हैं.

ट्रेन से- दोनों क्षेत्रों के बीच कोई सीधा रेल नहीं है. ऐसे में दिल्ली से गोरखपुर तक के लिए आप ट्रेन से ट्रैवल कर सकते हैं. फिर वहां से सनौली के लिए बस यात्रा कर सकते हैं और उसके बाद  नेपाल बॉर्डर से काठमांडू के लिए दूसरी बस लेनी होगी. दिल्ली से कई ट्रेनें चलती हैं क्योंकि सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल तक जाती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच का किराया करीब 500 रुपये है. यह ट्रेन आनंद विहार से शाम 5 बजे रवाना होती है.रक्सौल रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा आपको 20-30 रुपये में नेपाल सीमा तक ले जाता है.

सड़क मार्ग से- भारत से सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए चार बार्डर क्रॉसिंग हैं. आप दिल्ली से काठमांडू तक बस या कार से जा सकते हैं. काठमांडू तक की कुल दूरी लगभग 1310 किमी है और यहां पहुंचने के लिए कम से कम 20 घंटे लगते हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर का इतिहास

पशुपतिनाथ मंदिर एशिया के चार सबसे जरूरी धार्मिक स्थलों में शामिल है. माना जाता है कि इस प्राचीन मंदिर का निर्माण पांचवीं शताब्दी में हुआ था. इस एरिया के अंदर कई फेमस मंदिर हैं जिनमें भुवनेश्वरी, दक्षिणमूर्ति, ताम्रेश्वर, पंचदेवल, बिश्वरूप शामिल हैं. इतिहास के अनुसार मंदिर का निर्माण सोमदेव राजवंश के पशुप्रेक्ष ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में कराया था. पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य परिसर आखिरी बार 17वीं शताब्दी के अंत में बनाया गया था, जो दीमक के कारण जगह-जगह से नष्ट हो गया था. मूल मंदिर तो न जाने कितनी बार नष्ट हुआ, लेकिन मंदिर को नरेश भूपलेंद्र मल्ला ने 1697 में वर्तमान स्वरूप दिया.

पशुपतिनाथ मंदिर की वास्तुकला

पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य परिसर नेपाली शिवालय स्थापत्य शैली में निर्मित है. मंदिर की छतें तांबे की बनी हैं और सोने से मढ़ी गई हैं, जबकि मुख्य दरवाजे चांदी से मढ़े गए हैं. मंदिर में एक स्वर्ण शिखर है, जिसे गजुर और दो गर्भगृह के नाम से जाना जाता है. जबकि आंतरिक गर्भगृह में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित है. बाहरी क्षेत्र एक खुला स्थान है जो एक गलियारे जैसा दिखता है. मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण भगवान शिव के वाहन – नंदी बैल की विशाल स्वर्ण प्रतिमा है.

पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश

पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर में चार भौगोलिक दिशाओं में चार प्रवेश द्वार हैं. मुख्य प्रवेश द्वार पश्चिम में स्थित है और केवल एक ही है जिसे हर दिन खोला जाता है जबकि अन्य तीन द्वार त्योहार के दौरान बंद रहते हैं. नेपाली प्रवासी और हिंदुओं को केवल मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने की अनुमति है. भारतीय पूर्वजों के साथ जैन और सिख समुदायों को बचाने वाले प्रैक्टिसिंग हिंदू पश्चिम के अन्य गैर-हिंदू पर्यटकों के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देते हैं. अन्य पर्यटकों को बागमती नदी के समीपवर्ती तट से मुख्य मंदिर के दर्शन करने की अनुमति है और पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के बाहरी परिसर को सुशोभित करने वाले छोटे मंदिरों के दर्शन करने के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है. किसी भी भक्त को अंतरतम गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, उन्हें बाहरी गर्भगृह के परिसर से मूर्ति को देखने की अनुमति दे दी जाती है.

नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा नेपाल में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. काठमांडू में कई खूबसूरत मठ बने हैं, इसके अलावा स्वयंभूनाथ मंदिर, पोखरा में देवी फॉल और फेवा झील भी देखी जा सकती है.

किसी भी डेस्टिनेशन में जाने से पहले खुद से जांच परख अवश्य करें और विशेषज्ञों की सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें