Redmi Note 12 Pro 5G Price Slashed: शाओमी ब्रैंड को हम सभी जानते हैं. यह एक ऐसी कंपनी है जो, स्मार्टफोन के कीमत के हिसाब से उसमें जबरदस्त हार्डवेयर और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए जानी जाती है. देश में इन्ही कुछ कारणों की वजह से इनके स्मार्टफोन्स काफी पसंद भी किये जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी शाओमी 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बार में बताएंगे जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तब इसकी शुरूआती कीमत 24,999 रुपये थी. लेकिन, अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती करने का फैसला किया है. आज हम बात कर रहे हैं Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन की. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है मुख्य तौर पर बजट बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Redmi Note 12 Pro के स्पेक शीट पर नजर डालें तो यह काफी लंबी और जबरदस्त है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का एक बड़ा फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120 फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. केवल यहीं नहीं व्यूर्स के वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें Dolby Vision और HDR10+ टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया है. बेहतर परफॉरमेंस लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 6nm पे बेस्ड चिपसेट है जिस वजह से इसकी स्पीड काफी जबरदस्त है. अगर आप एक गेमर हैं तो भी यह स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आने वाला है. कंपनी ने बेहतर ग्राफ़िक्स और गेमिंग के लिए इसमें Mali-G68 MC4 GPU का इस्तेमाल किया है.
रेडमी नोट 12 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6GB और 8GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. वहीं, इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो कंपनी ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो लेंस 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर मिल जाता हैं. रेडमी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह 67W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
कंपनी ने जब इस स्मार्टपोन को लॉन्च किया था तब इसके बेस, 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 और इसके टॉप 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी थी. लेकिन, कीमतों में कटौती किये जाने के बाद बेस 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और टॉप 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए हो गयी है.
अगर आप 25,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इंडियन मार्केट में और भी कई जबरदस्त ऑप्शंस अवेलेबल है. इन स्मार्टफोन्स में भी आपको जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए 25,000 रुपये से कम कीमत पर अवेलेबल कुछ अन्य ऑप्शंस पर भी एक नजर डाल लेते हैं.
-
Poco X5: अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 20,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
-
Realme 10 Pro+: रियलमी के इस स्मार्ट्फोन को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
-
iQOO Neo 6: इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है.
-
Motorola Edge 30: इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए हैं.
-
Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन के लिए आपको 23,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.