16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर संवाद में बोले विधायक राज सिन्हा, भाजपा जल्द करेगी बड़ा आंदोलन, धनबाद में सत्ता संरक्षित अपराध

15 जुलाई को धनबाद क्लब में प्रभात खबर की ओर से आयोजित पाठक संवाद में उठे कुछ सवालों पर विधायक से सवाल किये गये. यहां के व्यवसायियों में व्याप्त भय के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे को बार-बार उठाया जा रहा है.

धनबाद, संजीव झा : विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे हैं. व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है. सारी जानकारी होने के बावजूद पुलिस कोई कुछ नहीं कर पा रही है. इसके खिलाफ भाजपा यहां एक बड़ा आंदोलन करेगी. मंगलवार को धनबाद प्रभात खबर कार्यालय में बातचीत करते हुए विधायक ने यह बातें कहीं. 15 जुलाई को धनबाद क्लब में प्रभात खबर की ओर से आयोजित पाठक संवाद में उठे कुछ सवालों पर विधायक से सवाल किये गये. यहां के व्यवसायियों में व्याप्त भय के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे को बार-बार उठाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री, डीजीपी से मिले हैं. यहां के पुलिस अधिकारियों से बात होती रही है. कुछ नहीं हो रहा है. यह कहीं न कहीं सत्ता पक्ष की नीयत पर सवाल खड़ा कर रहा है. कहा कि यहां पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है. एटीएस के डीएसपी, दारोगा एवं अन्य पर गोली मारी जा रही है. अपराधी बैखोफ हैं. लगता ही नहीं यहां कहीं पुलिस है. धनबाद में आर्थिक अपराध भी चरम पर है. कहा कि अपराध के खिलाफ पहले भी भाजपा आंदोलन करती रही है. पिछले वर्ष बड़ा धरना हुआ था. आगे भी आंदोलन करेंगे.

सीवरेज-ड्रेनेज के लिए आयी राशि का हो सदुपयोग: शहर में अब तक सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम विकसित नहीं होने तथा जगह-जगह जलजमाव की समस्या के सवाल पर कहा कि इसके लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं. सीवरेज-ड्रेनेज के लिए कभी जमीन की समस्या आ रही है तो कभी टेंडर में अड़चन हो जा रही है. 900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आयी हुई है. यहां जमाडा से बहुत सारे लोगों ने गलत तरीका से नक्शा भी पास कराया है. सिविल सोसाइटी के सदस्यों की भी राय लेनी चाहिए.

भटिंडा फॉल का होगा सौंदर्यीकरण

धनबाद में पर्यटन स्थल विकसित नहीं होने के सवाल पर कहा कि रघुवर सरकार में भटिंडा फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दिलायी गयी थी. वहां सड़कें तो बन गयी है. लेकिन, सड़क को चौड़ी करने की जरूरत है. स्ट्रीट लाइट भी लगायेंगे. उसका सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. वहां गोताखोरों के रूप में स्थानीय युवाओं को बहाली कराने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव रखे हैं.

ट्रॉमा सेंटर : केंद्र सरकार से मिल चुकी है राशि

धनबाद में अब तक ट्रॉमा सेंटर नहीं बनने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार ने ट्रॉमा सेंटर के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. राज्य सरकार में काम की इच्छाशक्ति नहीं है. इसलिए यह नहीं बन पाया है. इसी तरह मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बन कर तैयार है. करोड़ों के उपकरण का भी क्रय हो चुका है. लेकिन, चालू नहीं किया जा रहा है. यह बड़े लूट की तैयारी है.

नौकरशाहों ने बरबाद किया खेल मैदानों को

धनबाद शहर में खेल मैदान की कमी के सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि नौकरशाहों ने यहां के खेल मैदानों को बरबाद किया. कोहिनूर मैदान में पहले इवीएम वेयर हाउस बनाया. फिर वेंडिग जोन. इसी तरह रेलवे के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण रेलवे स्टेडियम में लोग मॉर्निंग वॉक तक नहीं कर पा रहे हैं. इन मामलों को राज्य सरकार के पास उठायेंगे.

Also Read: धनबाद : ‘राज्य सरकार चाहती है जेल या सरकारी अस्पताल में मर जाऊं’ बोले झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें