16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में साकार होगा जीरो पावर कट का सपना, 15 और पांच किलोमीटर के दायरे में बनेगा पावर ग्रिड व सबस्टेशन

बिजली संकट झेल रहे धनबादवासियों का जीरो पावर कट का सपना साकार हो पायेगा. योजना को लेकर ऊर्जा मुख्यालय ने धनबाद एरिया बोर्ड के अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.

धनबाद, विक्की प्रसाद : ऊर्जा मुख्यालय ने आने वाले कुछ सालों में जिले में लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नयी योजना बनायी है. इसके तहत पावर ग्रिड व सबस्टेशन का निर्माण किया जायेगा. खास बात यह है कि पावर ग्रिड से 15 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सबस्टेशन को बिजली मुहैया कराई जायेगी. इससे ज्यादा दूरी पर स्थित सबस्टेशन के लिए अलग पावर ग्रिड का निर्माण किया जायेगा. साथ ही सबस्टेशनों में भी वृद्धि होगी. जिले में शहर से लेकर गांव तक पांच किलोमीटर के दायरे में एक सबस्टेशन का निर्माण किया जायेगा. इससे बिजली संकट झेल रहे धनबादवासियों का जीरो पावर कट का सपना साकार हो पायेगा. योजना को लेकर ऊर्जा मुख्यालय ने धनबाद एरिया बोर्ड के अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.

इन इलाकों में पावर ग्रिड व सबस्टेशन बनाने का बनाया जा रहा प्रस्ताव

गोविंदपुर, टुंडी, निरसा, मुकुंदा, झरिया, विनोद बिहारी चौक से लेकर कतरास के बीच पावर ग्रिड निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. बनने वाले नये पावर ग्रिड के बीच उपलब्ध सबस्टेशनों की सूची भी तैयार की जा रही है. पावर ग्रिड से पांच किलोमीटर के दायरे में अगर एक भी सबस्टेशन नहीं है, तो वहां पीएसएस का निर्माण कराया जायेगा.

एक सबस्टेशन पर दो एमवीए लोड रखने का लक्ष्य

योजना के तहत सबस्टेशनों का लोड कम करना भी शामिल है. वर्तमान में देखा जा रहा है कि उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने पर एक सबस्टेशन पर आठ से 10 एमवीए का लोड पहुंच जा रहा है. इससे बिजली समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या से निबटने के लिए सबस्टेशन का लोड निर्धारित करते हुए दो एमवीए करने की तैयारी है. जैसे-जैसे सबस्टेशनों की संख्या बढ़ेगी. उसी प्रकार वर्तमान में संचालित सबस्टेशनों का लोड नये पर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

Also Read: जांच करने बीबीएमकेयू पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, फाइलें जब्त कर ले गयी

दो हजार से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत जिस तरह सबस्टेशनों की संख्या बढ़ेगी. उसके मद्देनजर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों में भी इजाफा करने की योजना है. जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड द्वारा तैयार किए जा रहे प्रस्ताव के अनुसार योजना के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो हजार से ज्यादा नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे.

एक ग्रिड से तीन सबस्टेशन को होगी बिजली आपूर्ति

योजना के अनुसार एक पावर ग्रिड से 15 किलोमीटर के इलाके में स्थित सबस्टेशन को बिजली मुहैया करायी जायेगी. पांच किलोमीटर पर एक सबस्टेशन बनाने की योजना है. एक पावर ग्रिड से कम से कम तीन सबस्टेशन को बिजली सप्लाई की जायेगी. बनने वाले नये ग्रिड के 15 किलोमीटर के दायरे में अगर पहले से सबस्टेशन मौजूद है, तो उस इलाके में नया पीएसएस का निर्माण नहीं होगा. नये पावर ग्रिड से पुराने सबस्टेशन को जोड़ दिया जायेगा.

15 किलोमीटर पर पावर ग्रिड व नए सबस्टेशन निर्माण के लिए ऊर्जा मुख्यालय द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है. अधिकारियों के सहयोग से जरूरत के अनुसार ग्रिड व सबस्टेशन निर्माण की जरूरतों से संबंधित सूची तैयार करने का काम चल रहा है. जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने का कार्य पूरा कर ऊर्जा मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. योजना का कार्य पूरा होने से आने वाले कुछ वर्षों में जिले के लोगों को लाभ होगा.

-हरेंद्र कुमार सिंह, जीएम, जेबीवीएनएल, धनबाद

Also Read: धनबाद : ‘राज्य सरकार चाहती है जेल या सरकारी अस्पताल में मर जाऊं’ बोले झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह

योजना पूरी होने के बाद फायदे

निर्बाध बिजली मिलगी : योजना का कार्य पूरा होने के बाद लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी. लोड कम होने से ट्रिपिंग, ट्रांसफाॅर्मरों में आने वाली समस्या समाप्त हो जायेगी.

लो-वोल्टेज, तारों के टूटने व केबल के जलने का सिलसिला होगा बंद

वर्तमान में सबस्टेशनों पर अत्यधिक लोड होने के कारण विभिन्न जगहों पर लो-वोल्टेज, तारों के टूटने, केबल जलने आदि की समस्या सामने आती है. यह बंद हो जायेगी.

ग्रिड की दूरी कम होने से लाइन लॉस कम होगा

वर्तमान में ग्रिड की संख्या कम होने से लंबी दूरी पर स्थित सबस्टेशनों तक बिजली पहुंचायी जाती है. 33 केवीए तारों का सही समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण लाइन लॉस की समस्या उत्पन्न होती है. यह समस्या भी कम हो जायेगी.

Also Read: धनबाद : मॉर्निंग वॉक नहीं ‘बाल्टी वॉक’ करते हैं वासेपुर मटकुरिया कॉलोनी के लोग, महिलाएं हैं परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें