25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के 14 चौक-चौराहों पर 12 लाख से बनेगा जेब्रा क्रॉसिंग

ट्रैफिक नियम के अनुसार, वाहनों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रूकना होगा. इसी बीच आम आदमी के चौक व चौराहा क्रॉस करने के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी.

शहर के विभिन्न सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू की है. इसके तहत निगम क्षेत्र के 14 चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का प्रस्ताव है. सभी चौक-चौराहों पर आवागमन नियमित रूप से किया जा सके, इसकी तैयारी निगम ने की है. नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि योजना पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही शीघ्र ही काम शुरू किया जायेगा. इस राशि से सड़क पर पेंटिंग व स्टड्स लाइट लगायी जायेगी.

ट्रैफिक नियम के अनुसार, वाहनों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रूकना होगा. इसी बीच आम आदमी के चौक व चौराहा क्रॉस करने के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी. नगर निगम में कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जेब्रा क्रॉसिंग बनने से शहर में ट्रैफिक के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी. आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जायेगा. इससे सड़क जाम में राहत मिलेगी

यहां बनेगा जेब्रा क्रॉसिंग :

शहर के जिला परिषद चौक, पीटीसी चौक, कोर्रा चौक, इंद्रपुरी, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक, कल्लू चौक, सरदार चौक, मटवारी चौक, जिला नियंत्रण कक्ष, अन्नदा चौक, पंचमंदिर चौक, जैक एंड जिल स्कूल चौक, इमली कोठी चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग बनेगा

कई चौक-चौराहों पर लगती है जाम :

शहर के व्यस्ततम मार्ग के कोर्रा, पीटीसी चौक, इंद्रपुरी चौक, बुढ़वा महादेव चौक, अन्नदा चौक, झंडा चौक समेत कई चौक-चौराहों पर प्रतिदिन सड़क जाम लगती है. इन चौक-चौराहों के किनारे अतिक्रमण, ठेला, गुमटी व झोपड़ीनुमा दुकानें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें