21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: दिल्ली और चांडिल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने जारी किया ये आदेश

रांची से दिल्ली और चांडिल जाने वालों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. चांडिल स्टेशन पर क्रिया योगा एक्सप्रेस के ठहराव के समय में वृद्धि की गयी है, जबकि दिल्ली जाने वाली रांची-आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.

दिल्ली और चांडिल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बुधवार को यह खुशखबरी आयी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची की ओर से बताया गया है कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12825/12826 रांची–आनंद विहार–रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 18616/18615 हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का चांडिल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव अवधि में विस्तार किया जायेगा.

चांडिल में ज्यादा देर रुकेगी हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन 18616/18615 हटिया – हावड़ा – हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का चांडिल स्टेशन पर ठहराव अवधि में विस्तार किया गया है. अब इन ट्रेनों का चांडिल स्टेशन पर अगले आदेश तक ज्यादा देर ठहराव होगा. दपूरे रांची ने इसकी समय-सारणी भी जारी की है, जो इस प्रकार है :-

रात 1:13 बजे चांडिल पहुंचेगी क्रिया योगा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल स्टेशन पर आगमन देर रात 01 बजकर 13 मिनट पर होगा और यह ट्रेन यहां से 01 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का चांडिल स्टेशन पर आगमन देर रात 02 बजकर 33 मिनट पर होगा और 02 बजकर 35 मिनट पर यह ट्रेन यहां से रवाना होगी.

Also Read: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों में लगाये जाएंगे अतिरिक्त कोच

रांची-आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगेंगे दो अतिरिक्त डिब्बे

वहीं, दूसरी तरफ, ट्रेन संख्या 12825/12826 रांची-आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी रूप से कोच बढ़ाने की भी घोषणा की गयी है. इसमें कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 4 कोच बढ़ाये जायेंगे. अब इन ट्रेनों में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित 2 टियर के एक-एक कोच इसमें लगाये जायेंगे. ये दो अतिरिक्त कोच 3 महीने के लिए अस्थायी तौर पर लगाये जायेंगे.

31 जुलाई से अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में

ट्रेन संख्या 12825 रांची–आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जुलाई 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक उपरोक्त 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में 02 अगस्त 2023 से 01 नवंबर 2023 तक उपरोक्त 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

Also Read: Indian Railway News: झारखंड के लोगों को रेलवे ने दी सौगात, अब वेल्लोर जाना हुआ आसान, जानें क्या है टाइमिंग

आज एक घंटा लेट चली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन

बता दें कि आज ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के समय में 19 जुलाई को परिवर्तन कर दिया गया था. यह ट्रेन आज अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से धनबाद से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें