इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बुधवार को भारत ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर (INDA vs PAKA) अपने विजयी रथ को जारी रखा. भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे साई सुदर्शन की शानदार 104 रनों की पारी के दम पर टीम ने आसानी से हासिल किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वांइट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में बांग्लादेश से 21 जुलाई को मुकाबला करेगी.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप रही टीम इंडिया
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ग्रुप बी के टॉप पर रही. टीम इंडिया ने 3 मुकाबले खेले तीनों मुकाबले में भारतीय टीम विजयी रही और 6 प्वाइंट्स और +2.928 नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंची. भारत के बाद ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का नंबर रहा. पाक टीम ने 3 मुकाबले खेले जिसमें एक मुकाबले में टीम को हार मिली और 2 मैच पाकिस्तान टीम ने जीते. पाक टीम दो जीत के साथ 4 अंक और +1.471 नेट रनरेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है. इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर नेपाल रही. नेपाल ने तीन मैच खेले इसमें टीम को 1 मुकाबले में जीत मिली और दो मैच टीम ने गंवाये. नेपाल के प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक रहे और उनका नेटरनरेट -0.751 का रहा. आखिरी स्थान पर यूएई रही. यूएई एक भी मैच नहीं जीत सकी और उसका नेट रनरेट -3.456 का रहा. नेपाल और यूएई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
ग्रुप ए में श्रीलंका ने किया टॉप
ग्रुप ए में मेजबान श्रीलंका के साथ बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-ए में श्रीलंका ने 4 प्वाइंट्स के साथ टॉप किया. बांग्लादेश के भी 4 अंक थे पर प्वाइंट्स पर बेहतर रनरेट का फायदा श्रीलंका को मिला और वह पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. ग्रुप ए से अफगानिस्तान और ओमान की टीम एशिया कप से बाहर हुई है.
21 जुलाई को खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा. इस दिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल मैच डिटेल्स
सेमीफाइनल-1, श्रीलंका ए बनाम पाकिस्तान ए, पी सारा ओवल, कोलंबो- सुबह 10 बजे से सेमीफाइनल-2, भारत ए बनाम बांग्लादेश ए, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 2 बजे से
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने किया कमाल
ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में भारत ए ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम बैटिंग औसत नजर आई. टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने पाक टीम का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया. पाक टीम ने इस मुकाबले में भारत को 206 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से राजवर्धन हंगरकर ने अपनी गेंदों से कहर बरपाया. हंगरकर ने इस मुकाबले में 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हंगरकर ने 8 ओवर करते हुए 42 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए.
बल्ले से साईं सुदर्शन ने किया कमाल
206 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रमक खेलना शुरू किया. भारतीय टीम ने सिर्फ 36.4 ओवर्स में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए बैटिंग में इस जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे. सुदर्शन ने पाकिस्तान के हर गेंदबाज को जमकर खबर ली और धमाकेदार पारी खेलते हुए 110 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली. सुदर्शन ने छक्के के साथ अपना शतक और भारत की जीत सुनिश्चित की.
साईं ने वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा
भारत के स्टार युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन आईपीएल से ही कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. इमर्जिंग एशिया कप में भी सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सुदर्शन ने अब तक हुए तीन मुकाबले में दो अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. सुदर्शन ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपने सिलेक्शन की दावेदारी ठोक दी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के चयनकर्ता सुदर्शन को मौका देते हैं या नहीं.
Also Read: FIFA Women’s World Cup 2023: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज आज से, जानिए इससे जुड़ी A to Z जानकारी