Tomato Price: आमलोगों की जायका खराब करने वाले टमाटर के भाव पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार अब आम आदमी को रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत बृहस्पतिवार से 80 रुपये प्रति किलो से घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर है. सरकार के द्वारा आमलोगों तक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) के माध्यम से दिल्ली और कुछ अन्य प्रमुख शहरों में सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सरकार के द्वारा लोगों के लिए पिछले सप्ताह सबसे दर पर टमाटर बेचा जाना शुरू किया गया था. उस वक्त सरकार ने इसका रेट 80 रुपये प्रतिकिलो का भाव तय किया था. सरकार का मानना है कि इससे टमाटर के भाव को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलने वाली है.
140 रुपये किलो तक पहुंचा टमाटर
खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 120 से 140 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार कुछ स्थान पर टमाटर की कीमत 245 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गयी है. एक सरकारी बयान के अनुसार उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी को आज से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया. इसके बाद 16 जुलाई से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी. केंद्र सरकार का मानना है कि दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा.
Also Read: Business News in Hindi Live: सुस्त ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की सपाट शुरुआत, Sensex 67,074 के पास
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से खरीदा टमाटर
केंद्र सरकार के निर्देश पर एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी. 18 जुलाई तक दोनों एजेंसियों पर कुल 391 टन टमाटर की खरीद की. प्रमुख रूप से दिल्ली और आसपास के शहरों, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा बिहार के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार उपलब्ध कराया या जा रहा है.
बुधवार को 120 रुपये का आसपास रही औसत कीमत
उपभोक्ता मामले के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 119.29 रुपये प्रति किलो रही. अधिकतम खुदरा मूल्य 245 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि न्यूनतम खुदरा मूल्य 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मॉडल मूल्य 120 रुपये प्रति किलोग्राम है. राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत रविवार के 178 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर बृहस्पतिवार को औसतन 120 रुपये प्रति किलो पर आ गयी. अन्य महानगरों में, मुंबई में टमाटर 155 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 143 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा था. टमाटर की कीमतें आम तौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं. ये आम तौर पर कम टमाटर उत्पादन वाले महीने होते हैं. मानसून के कारण आपूर्ति में बाधा आने के कारण टमाटर की दरों में भारी वृद्धि हुई है.
पुणे के किसान ने एक महीने में कमाये तीन करोड़
टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है. पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है. पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था. इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की. अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है. गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है.
(इनपुट-भाषा)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.