Stock Market: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर सप्ताह को चौथे कारोबारी दिन बाजार पर देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों की तेजी के बाद आज बाजार कमजोर दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.62 अंक टूटकर 66,925.82 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 48.6 अंक के नुकसान से 19,784.55 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले नुकसान में थे. वहीं भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था. वहीं, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे.
विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से स्थानीय मुद्रा का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.05 पर खुला और उसके बाद 82.02 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.08 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत टूटकर 100.06 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
देश के अग्रणी शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई ने 500 करोड़ रुपये से कम पूंजीकरण वाली कंपनियों के लिए निगरानी उपायों के प्रारूप (ईएसएम) को संशोधित कर दिया है. यह फैसला शेयर बाजारों की तरफ से बहुत छोटी कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए नियम बनाए जाने के एक महीने बाद किया गया है. बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की तरफ से मंगलवार को जारी परिपत्रों के मुताबिक, संशोधित निगरानी उपाय प्रारूप 24 जुलाई से लागू हो जाएगा. पहले ईएसएम चरण-दो के तहत रखे गए शेयरों में निश्चित अवश्वि पर होने वाली ‘कॉल नीलामी’ के तहत सप्ताह में सिर्फ एक बार कारोबार की मंजूरी होती थी. अब इसे संशोधित कर सभी कारोबारी दिवसों में कारोबार की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि, इन शेयरों के लिए 100 प्रतिशत मार्जिन और कारोबार-के लिए-कारोबार निपटान से संबंधित मानकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा ईएसएम चरण-एक के तहत रखे गए शेयरों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Also Read: Business News in Hindi Live: सुस्त ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की सपाट शुरुआत, Sensex 67,074 के पास
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 302 अंक से अधिक चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी रही. कारोबारियों के अनुसार, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 302.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 67,097.44 अंक पर बंद हुआ. यह पहली बार है जब सेंसेक्स 67,000 अंक के पार बंद हुआ है. कारोबार के दौरान यह 376.24 अंक की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 67,171.38 अंक पर भी पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.90 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 19,833.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 102.45 अंक चढ़कर 19,851.70 अंक तक चला गया था.
Also Read: Jio Financial Services: मुकेश अंबानी की एक और कंपनी होगी लिस्ट, मिलेगा एक के साथ एक मुफ्त शेयर, जानें डिटेल
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें. इंडसइंड बैंक का वित्तीय परिणाम आने के बाद बैंक का शेयर दो प्रतिशत चढ़ गया। बैंक ने मंगलवार को कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने और फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने से उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 30 प्रतिशत उछलकर 2,124.50 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार सीमित दायरे में रहा लेकिन तेजी का सिलसिला बरकरार रखते हुए अंत में दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ. अमेरिका में सकारात्मक रुख के साथ विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली से सूचकांक हर दिन नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.