Mukesh Kumar Debut Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मुकेश कुमार को मौका दिया है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. उनका घरेलू मैचों में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे, जिस वजह से मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि मुकेश डेब्यू करेंगे. उन्होंने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर फिट नहीं है. मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है.’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके मुकेश को बधाई दी. बोर्ड ने मुकेश की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘मुकेश कुमार को बधाई. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.’
Congratulations to Mukesh Kumar, who is all set to make his Test debut for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/oSPbbVu2Rh
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
मुकेश का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
दाएं हाथ के मीडिया फास्ट बॉलर मुकेश कुमार ने घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. मुकेश ने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट झटके हैं. उनका इस दौरान एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुकेश ने लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. वे टी20 मैचों में भी 32 विकेट ले चुके हैं. मुकेश को आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने का मौका मिला. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. मुकेश ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं मुकेश
बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की वह जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे और आज वो दिन आ गया है.
क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे मुकेश के पिता
मुकेश कुमार के पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े. 2019 में उनके पिता का निधन हो गया. मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था. उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मिलते.
एक समय कुपोषण से जूझ रहे थे मुकेश
मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते. पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी. बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी. हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया. जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया.
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल