रांची: झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा देश शर्मसार है. भाजपा प्रायोजित सरकार की तरफ से वहां के आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करता है.
2024 में देश की जनता देगी जवाब
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में कोई सुरक्षित नहीं है. अस्मत लूटी जा रही है. अस्मत लूटने वाले भाजपा के लोगों को देश की जनता 2024 में जवाब देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी व्यवस्था के कारण कल तक खामोश थे. आज संवाद में जो बातें प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहीं, वह भी एक तरफा थी.
Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मणिपुर की घटना को देश का काला अध्याय बताया, पीएम मोदी पर भी कसा तंज
मणिपुर में डबल इंजन की है सरकार
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है. देश का एक हिस्सा पिछले 77 दिनों से जल रहा है. गृहमंत्री अमित शाह भी दौरा कर के आते हैं, लेकिन फिर भी वे चुप्पी साधे रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देश को शर्मसार किया है.
Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल
भाजपा महिला मोर्चा और बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा महिला मोर्चा व बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वक्त जब मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, तब भाजपा की महिला मोर्चा कहां है? झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि क्या मणिपुर इस देश का हिस्सा है. हाउस में इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद मणिपुर सरकार बेशर्मी के साथ सत्ता में बनी हुई है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटना पर भाजपा जांच समिति बनाती है, लेकिन मणिपुर घटना पर जांच समिति क्यों नहीं बना रही है.
मणिपुर व महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने हल्ला बोला
इधर, झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री व कार्यकर्ता सड़क पर उतरीं. मणिपुर की घटना व महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. सड़क पर थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया. खाली गैस सिलिंडर व प्याज-टमाटर, मिर्च का माला पहन कर विरोध किया. इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी की महिला पदाधिकारी सड़क पर उतरी थीं.
मणिपुर जल रहा है, पीएम मोदी चुप हैं
मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना से पूरा देश को शर्मसार हुआ है. मणिपुर नहीं देश जल रहा है. आज देश में उस नफरत की आग में जल रहा है कि देश की बेटियों को भुगतना पड़ रहा है. मोदी सरकार में हम महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ बेटियों की इज्जत-आबरू पर भी खतरा आ गया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं का दुष्कर्म हो रहा है. उन्हें निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है. प्रधानमंत्री चुप हैं. बैठक में नीतू देवी, पिंकी सिंह, पार्वती सिंह, नीलम सहाय, अनीता सिन्हा, संगीता टोप्पो, कंचन चौधरी, उषा यादव, सीता राणा, प्रतिमा पांडे, जानकी देवी, हेमंती जायसवाल, शहनाज खातून सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुईं.
1800 घंटे की चुप्पी के बाद पीएम ने 30 सेकेंड बात की
जमशेदपुर: मणिपुर में दो युवतियों के साथ दरिंदगी के बाद उन्हें निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि 1800 घंटे की चुप्पी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर 30 सेकेंड की बात की. इस 30 सेकेंड के दौरान उन्होंने ना तो जातीय हिंसा को रोकने के लिए शांति की अपील की और ना ही मुख्यमंत्री को अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन नहीं करने के लिए अपना पद छोड़ने को ही कहा. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि आज 64 दिनों के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गिरफ्तारी की गयी है. सही समय पर हिंसा को रोकने के लिए किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा पाने के कारण ही स्थिति भयावह हो चुकी है. मणिपुर के सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.