World tour on Cruise Ship: यदि आप भी दुनिया देखने की शौक रखते हैं तो समंदर के रास्ते एक अनोखे टूर पैकेज आपका इंतजार कर रहा है. 3 साल तक 148 देशों का टूर कराएगा ये शिप, दुनिया के हर समंदर का किनारा आपकी नजरों के सामने होगा. जिसमें सात महाद्वीपों के देश शामिल होंगे. दौरा थोड़ा लंबा है लेकिन एक बार में कई देशों को कवर करेगा. इतना ही नहीं, इस क्रूज में कुछ अन्य खूबियां भी हैं. जिसका लुत्फ़ यात्री क्रूज़ पर और इस यात्रा के दौरान उठा सकते हैं.
क्या-क्या मिलेंगी फैसिलिटी?
इस शिप पर जॉब के अलावा करेंसी एक्सचेंज का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं इसपर आपको सभी जरुरत के सामान भी मिलेंगे. इस शिप पर आप लग्जरी लाइफ का अहसास ले सकते हैं. सिंगल केबिन पर आपको टोटल टिकट के अमाउंट पर 15% डिस्काउंट भी मिल सकता है.
क्रूज के लिए पैकेज
अगर आपके पास खर्च करने के लिए 24 लाख रूपए है, तो आप इस क्रूज राइड का आनंद ले सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस क्रूज के लिए यात्री को 24,51,300 रुपए से शुरू होकर एक साल के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 89, 88, 320 रुपए खर्च करने होंगे. पूरी यात्रा तीन साल तक चलेगी. यह जहाज 130000 मील की दूरी तय करेगा. जहाज 375 पोटर्स पर 208 रात रुकेगा.
डिनर से लेकर ड्रिंक्स तक मिलेगा
शिप पर घूमने के दौरान आपको खाना, पॉड एम्बार्केशन सिस्टम और स्टोरेज, फ्री फैमिली एंड फ्रेंड्स विजिट, मेडिकल कंसल्टेशन, ऑनबोर्ड ऐप विथ जीपीएस, बिजनेस सेंटर एक्सेस, डिनर, अल्कोहल, पोर्ट फीस और टैक्स, सर्विस चार्ज, हाई स्पीड इंटरनेट, जिम लॉन्ड्री, हाउसकीपिंग, एनरिचमेंट सेमिनार, सॉफ्ट ड्रिंक, जूस, चाय और कॉफी, गोल्फ सिम्युलेटर और इंटरटेंमेंट तक मिलेगा.
नहीं मिलेंगी ये चीजें
MV Gemini क्रूज शिप पर घूमने के दौरान आपको कुछ चीजें नहीं मिलेंगी. इनमें बाहर से अल्कोहल, भोजन, पर्मानेंट ऑफिस रूम, स्पा सर्विस, मेडिकल प्रोडक्ट और मेडिसीन के अलावा कुछ प्रीमियम सर्विस शामिल हैं.
इन सुविधाओं के साथ होगी इन देशों की यात्रा
इस यात्रा में भारत में ताजमहल, चीन की महान दीवार, और रियो डी जनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू सहित अन्य 14 ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड’ में से 13 अहम जगहों का दौरा शामिल रहेगा. यह 103 ट्रॉपिकल आइलैंड की भी सैर कराएगा. कुल मिलाकर यह जहाज 1,30,000 मील की दूरी तय करेगा.
ये क्रूज चीन, रोम, भारत, गीजा, नॉर्थ अमेरिका, आयरलैंड, यूके जैसे देशों तक जाएगा. सबसे खास बात ये होगी कि किसी भी पोर्ट पर रुकने के बाद वहां घूमने का भरपूर मौका मिलेगा. पैसेंजर को लंबा पोर्ट टाइम मिलेगा. जिसकी वजह से उन्हें जल्दबाजी में वापस क्रूज पर लौटना नहीं पड़ेगा. इस लग्जरी क्रूज में 400 केबिन और 1,074 यात्रियों के लिए कमरे हैं. अगर आप ऑफिस जाने के बजाए घर बैठे काम करने की योजना बना रहे हैं, तो क्रूज में अपना काम करने के लिए सभी कनेक्टिविटी और सुविधाएं दी जा रही हैं. आप क्रूज कंपनी की वेबसाइट पर https://www.lifeatseacruises.com जाकर इस सफर के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
दुनिया भर की यात्रा में कितना खर्च आ सकता है –
जिन ट्रैवलर्स द्वारा वर्ल्ड टूर किया गया है, उनके अनुसार साल में सड़क यात्रा की कीमत 14,88240 रुपए से लेकर 22,32360 रुपए पड़ती है. लेकिन ये तो बस कुछ सीमित जगह पर रहने का है, अगर आप लग्जरी जगह पर रहते हैं या बिज़नेस क्लास में सफर करते हैं और चारों मौसम में यात्रा करते हैं, तो आपको इससे ज्यादा खर्च आ सकता है. लेकिन अगर आप बजट से चलने वाले ट्रैवलर हैं, तो आप साल में पूरी दुनिया केवल 446472 रुपए में कर सकते हैं और यकीन मानिए ये मुमकिन भी है. साल का अगर एवरेज ट्रिप भी लगाया जाए तो आपको 17,85888 के आसपास पड़ेगा, मतलब प्रति व्यक्ति हर महीने आपको 14,8824 रुपए खर्च करेंगे होंगे.