18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री हफीजुल की बड़ी घोषणा: 4.98 करोड़ की लागत से मधुपुर में बनेगा अत्याधुनिक बस पड़ाव

अत्याधुनिक बस पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बस पड़ाव के निर्माण में पीसीसी सड़क, नाला, रोड, पेवर्स ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि नगर विकास विभाग ने मधुपुर में अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण को लेकर 4.98 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. मीडियो को जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि गडिया व धमना मौजा में चिह्नित किये गये पांच एकड़ सरकारी जमीन पर बस पड़ाव का निर्माण जल्द ही होगा .

बताया कि बस पड़ाव निर्माण की स्वीकृति को लेकर वह लगातार प्रयासरत थे. अत्याधुनिक बस पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बस पड़ाव के निर्माण में पीसीसी सड़क, नाला, रोड, पेवर्स ब्लॉक, यात्री शेड, इलेक्ट्रिक कार्य, मुख्य पथ से संपर्क पथ निर्माण, चहारदीवारी निर्माण, डीप बोरवेल, सेप्टिक टैंक, रिचार्ज पिट का निर्माण किया जायेगा.

उक्त सभी कार्य के लिए अलग-अलग राशि नगर विकास विभाग ने स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में अत्याधुनिक बस पड़ाव की काफी जरूरत महसूस की गयी थी. मधुपुर से गिरिडीह, बोकारो, देवघर, दुमका, हजारीबाग, धनबाद सहित कई शहरों तक का सफर बस के माध्यम से इलाके के लोग वर्षों से करते आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बस पड़ाव का निर्माण हो जाने से न केवल झारखंड के विभिन्न शहरों बल्कि दूसरे राज्यों में भी बसें जायेंगी, जिससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगीं. इस दौरान मंत्री ने उन्होंने कहा कि जल्द ही बस पड़ाव के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित जगह पर शिलान्यास किया जायेगा . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार विकास कार्य को कराने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें