25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनबाद के गोविंदपुर ब्लॉक ऑफिस में जमकर हुआ हंगामा, बागसुमा मुखिया व बीडीओ के बीच हुई बहस

धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को हंगामा हुआ. पंचायत सचिव को हटाने को लेकर बीडीओ संतोष कुमार और बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई महतो के बीच जमकर बहस हुई. दूसरी ओर, घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद सीओ के नहीं मिलने पर आजसू नेता ने जमकर हंगामा किया.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का माहौल शुक्रवार को काफी गर्म रहा. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई महतो के बीच पंचायत सचिव के तबादले को लेकर जहां गर्मागर्म बहस हुई, वहीं अंचल कार्यालय में आजसू नेता शफीक आलम ने अंचल अधिकारी के गेट के बाहर काफी संख्या में रैयतों के भीड़ रहने के बावजूद अंचल अधिकारी द्वारा अपने कक्ष में नेताओं के साथ बैठक करने को लेकर बवाल खड़ा किया.

क्या है मामला

बताया गया कि शुक्रवार 21 जुलाई, 2023 को बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई महतो अपने पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने आये थे. बीडीओ से मिलकर पंचायत सचिव जसीम अख्तर (जनसेवक) को जनहित में वहां से हटाने की मांग कर रहे थे. मुखिया का कहना था कि पिछले छह माह से उन्हें हटाने की मांग की जा रही है. प्रमुख समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव को तत्काल हटाने को कहा है. बावजूद आखिर क्यों नहीं हटाया जा रहा है. यह सुनकर बीडीओ ने जवाब दिया की स्थापना प्रखंड कार्यालय का है. मनमर्जी का पंचायत सचिव नहीं दिया जाएगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई और बीडीओ ने पंचायत के मुखिया को तमीज से बात करने की हिदायत देकर कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया. फिर तो दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.

मुखिया ने बीडीओ पर खराब व्यवहार करने का लगाया आरोप

इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और बागसुमा पंचायत के मुखिया के बीच जमकर शब्दों के बाण चले. इसको लेकर मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास का दायित्व उन पर है. पंचायत सचिव काम नहीं करेगा, तो उसे हटाने के लिए कहा ही जाएगा. बीडीओ अगर नहीं सुनेंगे, तो उपायुक्त से मिला जाएगा. मुखिया ने यह भी कहा कि बीडीओ ने उनके एवं साथ में गए पंचायत के प्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार नहीं किया.

Also Read: झारखंड : बोकारो जिले में एक भी बालू घाट वैध नहीं, धड़ल्ले से हो रहा उठाव, नहीं लग रही रोक

सीओ के रैयतों से नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा

बता दें कि शुक्रवार को अंचल कार्यालय का मुख्यालय दिवस था. अंचल अधिकारी के गेट के बाहर काफी संख्या में रैयतों की भीड़ थी. घंटों से लोग अंचल अधिकारी रामजी वर्मा से मिलकर अपनी समस्या रखने के लिए लाइन में खड़े थे. बावजूद अंचल अधिकारी रैयतों से नहीं मिल रहे थे. इसको लेकर आजसू के केंद्र समिति सदस्य शफीक आलम ने बवाल काटा. उन्होंने जमकर हंगामा खड़ा किया और अंचलाधिकारी कक्ष में घुसकर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह से व्यवहार सही नहीं है.

स्थिति नहीं सुधरी, तो आजसू करेगा आंदोलन

आजसू नेता ने कहा कि सीओ का इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. कहा कि सीओ अपने कक्ष में नेताओं के साथ बैठकबाजी करें और जनता गेट के बाहर घंटों लाइन में खड़ी रहे. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आजसू जनहित में अंचल कार्यालय में आंदोलन करने को बाध्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें