रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आदेश पर राजभवन ने भारतीय बाल कल्याण परिषद (आइसीसीडब्ल्यू) व झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद (जेएससीसीडब्ल्यू) से अपने को पूरी तरह से अलग कर लिया है. श्री राधाकृष्णन ने परिषद को अपनी वेबसाइट व लेटर हेड से तत्काल राज्यपाल का नाम हटाने का निर्देश दिया है. परिषद अपने नियम व उपनियम में तत्काल संशोधन करे व राजभवन को इसकी जानकारी दे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अब राजभवन में उसके नाम पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी.
झारखंड के राज्यपाल के निर्देश पर कार्यालय आदेश जारी
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्यपाल के निर्देश पर कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अपने नियम व उपनियम में तत्काल संशोधन करे व राजभवन को इसकी जानकारी दे.
राजभवन में नहीं होगा कोई कार्यक्रम
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि परिषद अब राजभवन में उसके नाम पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी. प्रधान सचिव ने परिषद को आदेश की प्रति भेजते हुए निर्देश दिया है कि गवर्नर हाउस व राजभवन तथा राज्यपाल सचिवालय का अब आइसीसीडब्ल्यू व जेएससीसीडब्ल्यू से कोई संबंध नहीं रहेगा.