बिहार की नदियों में इन दिनों उफान है. वहीं नदी, तालाब व गड्ढे तक में पानी लबालब भरे हुए हैं. सूबे में डूबने की घटना भी इन दिनों बढ़ गयी है. पिछले कुछ दिनों से डूबने की वजह से मौत की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को 6 जिलों में डूबने से मौत की घटना सामने आयी है. कुल 10 लोगों की जान एक दिन के अंदर गयी है.
बक्सर में श्राद्ध कर्म के लिए गंगा स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो युवक अपनी नानी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव गए थे. गंगा घाट पर श्राद्ध कर्म के बाद स्नान करने सभी युवक नदी में उतरे थे. गहरे पानी में जाने के दौरान तीनों डूबने लगे. तीनों युवकों को बचाने गए दो अन्य युवक भी डूबने लगे. जब तक मौजूद परिजन कुछ समझ पाते तब तक तीन युवक गहरे पानी में डूब चुके थे . मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में गंगा नदी से दो युवकों को बचा लिया. गोताखोरों की मदद से सभी को नदी से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करा दिया.
पूर्णिया में डगरुआ थाना के गंडवास गांव के सोमाई कुंड में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. घटना के वक्त दोनों किशोरी घास काटकर घर लौट रही थी. मृतकों में गंडवास वार्ड संख्या 12 के शमशाद आलम की पुत्री चाहत परवीन ( 12) और उसी गांव के वार्ड संख्या 13 के हाफिज की पुत्री हिना परवीन (13) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों घास काटने कुंड के बगल होकर खेत गयी थी. वहीं लौटते समय पैर फिसलने से गहरे में कुंड में चली गयी. डूबते हुई किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग इकट्ठे होकर दोनों बच्चियों को बचाने कुंड में गये. जहां काफी देर बाद दोनों का शव बरामद किया गया.
Also Read: PHOTOS: शक्ल लेते दिखने लगे हैं पटना मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशन, जमीन के अंदर ‘महावीर’ से खुदाई की देखें तस्वीर
गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव के दो बच्चों की मौत शुक्रवार की सुबह चहका (पानी भरे बांध) में डूबने से हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया और लोग चहके की ओर दौड़ पडे. घटना के बाद दोनों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, पचमह गांव के चार युवक स्नान करने के लिए बेल बिगहा गांव के समीप चहका में गये थे. इसमे दो बच्चों की मौत डूबने के कारण हो गयी. अन्य दो बच्चे जो बाहर निकले उन्होंने जब अपने दोनों साथियों को नहीं देखा तो शोर-गुल किया. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गये. जब तक भीड़ जुटी, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. मृतकों में एक की पहचान मुनारिक यादव के 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिताब बहेलिया बिगहा के रहने वाले सुदेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था. वह अपने ननिहाल पचमह में रहता था.
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौनहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मुरलीगंज शाखा नहर में शुक्रवार को एक साइकिल सवार किशोर की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबे किशोर के शव को बाहर निकाला गया. अशोक सादा का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार थाना क्षेत्र के ही हनुमान चौक से साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में मुरलीगंज शाखा नहर पर बने जर्जर रेलिंग पर पैर रखकर नहर में पानी देखने लगा. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह साइकिल सहित नहर में गिर गया. जिसे देख स्थानीय लोग नहर की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने स्थानीय गोताखोर को बुलाकर नहर में लापता किशोर को ढूंढने को कहा. देखते ही देखते गांव के चार-पांच गोताखोर नहर में कूदे और लापता किशोर की तलाश करने लगे. काफी देर के बाद नहर में डूबे किशोर को बाहर निकाला गया. जिसकी मौत हो गयी थी.
बांका के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव में शुक्रवार की दोपहर खेलने के दौरान गांव के बीचोंबीच स्थित सरकारी पोखर में डूब जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. जानकारी के अनुसार अनंत सिंह का 7 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार दो-तीन बच्चों के साथ गांव के बीचों-बीच स्थित सरकारी पोखर के किनारे खेल रहा था. अचानक अनमोल पोखर में डूब गया. जानकारी मिलते ही गांव के 8-10 युवकों ने पोखर में छलांग लगाकर 5 मिनट के अंदर उसे पोखर से बाहर निकाल लिया था, लेकिन जान नहीं बच पायी.
सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंगवारा गांव में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक सुरेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है. रंजीत अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाते समय वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी. जब रंजीत डूब रहा था तो उसके दोस्त घबरा गये. और उसके डूबने की जानकारी अपने घर में दी. सूचना पर रंजीत के परिजन व अन्य ग्रामीण तालाब पर पहुंच गये. काफी ढूंढने के बाद देर शाम उसका शव मिला.