23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 Best Mileage Cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें!

हम भारतीय बाइक और कार में माइलेज को लेकर खासा परेशान रहते हैं. आज हम ऐसी 5 कारों की बात करेंगे जो पेट्रोल पीती नहीं बस सूंघ कर ही चलने लगती है! कार और बाइकों की बिक्री के पिछले कुछ साल के पैटर्न को देखेंगे तो पाएंगे कि लोगों ने सबसे ज्यादा उन वाहनों को खरीदा है जो ज्यादा माइलेज का दावा करते हैं.

Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 7

Maruti Suzuki S-Presso सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. एस-प्रेसो पारंपरिक छोटे इंजन, हल्की कार के फार्मूले पर कायम है, जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 8

इस लिस्ट में दूसरी कार Maruti Suzuki Wagon R है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है. मारुति सुजुकी वैगन आर को टॉल-बॉय हैचबैक कहा जाता है जो 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 9

भारत में तीसरी सबसे अधिक ईंधन कुशल कार छोटे इंजन वाली एक और छोटी कार Maruti Suzuki Celerio है. सेलेरियो में हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया गया था और उसे नया के-सीरीज इंजन भी मिला था. कंपनी के अनुसार सेलेरियो की माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 10

लिस्ट में दूसरी कार होंडा सिटी सेडान सेगमेंट की एक प्रीमियम का है जो अपने फीचर्स और माइलेज के साथ डिजाइन के लिए भी पसंद की जाती है. हालांकि, 2023 में, होंडा सिटी अपने हाइब्रिड सिस्टम की बदौलत भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार है. होंडा सिटी हाइब्रिड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसमें मिड साइज की सेडान की सभी खूबियां मिलती हैं.

Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 11
Undefined
Top 5 best mileage cars: पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये 5 कारें! 12

हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बताया कि आपको इस बात पर विश्वास करना मुश्किल होगा कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार एक मिड साइज एसयूवी है. इस लिस्ट में जो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है वो Maruti Suzuki Grand Vitara/ Toyota Hyryder हैं. इन दोनों मिड साइज एसयूवी की माइलेज उनके हाइब्रिड इंजन के कारण 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Also Read: Explainer: पुरानी कार या बाइक बेचने के लिए किन पेपर्स की है जरूरत? देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें