IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है जो बहुत ही रंगीन और भव्यता से भरा हुआ है. यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक धरोहर, भव्य मंदिर, चमकदार बाजार और साहसिक वॉटर स्पोर्ट्स शामिल हैं. यहां थेरवाद है, जो काफी मशहूर है. इसके अलावा थाई खाना विश्वस्तरीय रूप से प्रसिद्ध है.
यहां स्वादिष्ट और तीखे व्यंजन मिलते हैं, जिनमें टॉम यम(Tom Yum), पैड थाई (Pad Thai), स्प्रिंग रोल्स, ग्रीन करी, और मैंगो स्टिकी राइस शामिल हैं. अगर आप थाईलैंड घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जहां कम बजट में आप इस खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है थाईलैंड सैर करने का शानदार पैकेज. इस पैकेज का नाम DELIGHTFUL THAILAND EX LUCKNOW है. इस पैकेज की अवधि 5 रात और 6 दिन है. ट्रैवल मोड फ्लाइट है. डेस्टिनेशन कवर्ड बैंकॉक, पटाया है.
आईआरसीटीसी आपको थाईलैंड टूर पैकेज में आने-जाने के लिए फ्लाइट के दोनों तरफ की टिकट दे रही है. इसके अलावा आपको होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी, 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी गई है.
बता दें आप अगर आप थाईलैंड ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,300 रुपए देने होंगे. इसके अलावा अगर आप दो लोग साथ जा रहे हैं तो 55,200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. इसके अलावा तीन लोगों के साथ अगर आप जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 55,200 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 52,300 और बिना बेड के 45,200 रुपए देने होंगे.
आप थाईलैंड टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं. बता दें इस पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Also Read: Best Place in India: बच्चों के साथ भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगह, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आपको बता दें थाईलैंड में आपको बौद्ध मंदिर, मंदिर और मस्जिद घूमने जा सकते हैं. बैंकॉक घूमने जा सकते हैं. बैंकॉक थाईलैंड की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यहां पर आपको ग्रांड पैलेस, बैंकॉक जवाहरात फोर्ट, वात करून, वात फ्रेंच जैसे पर्यटक स्थल पर घूम सकते हैं. इसके अलावा आप पुकेट (Phuket) घूमने जा सकते हैं. पुकेट एक अद्भुत बीच स्थल है जो एक्स्प्लोरर और रोमांटिक जगह है.
Witness the hidden wonders of Thailand on the Delightful Thailand Ex Lucknow #tour.
Book now on https://t.co/CyAQQjo5td #azadikirail #IRCTC #irctctourism
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 22, 2023
चियांग माई (Chiang Mai) भी सैर करने जा सकते हैं. यह उत्तर थाईलैंड के प्रमुख शहरों में से एक है. चियांग माई विशेष रूप से अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन मंदिरों और बाजारों के लिए जाना जाता है. आयुत्थया (Ayutthaya) भी घूमने के लिए सही जगह है. आयुत्थया पूर्वी थाईलैंड में स्थित है और यह दर्शनीय बौद्ध स्थलों का एक समृद्ध भंडार है. यहां पर विश्व धरोहर स्थल, प्राचीन मंदिर और विरासती स्थल होते हैं. यहां पर क्राबी (Krabi) है. क्राबी दक्षिण थाईलैंड के प्रसिद्ध बीच शहरों में से एक है. यहां पर खूबसूरत बीच, ब्लू लैगून, दर्रा उपवन, और विक्टोरिया पॉइंट जैसे स्थानों का आनंद लिया जा सकता है.
आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी ट्विटर पर दी है. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का अगर आप दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का आनंद उठा सकते हैं.