22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Japan Airlines Rent Clothes: अब भारी भरकम लगेज के बिना ही करें सफर, ये एयरलाइन दे रही है किराए पर कपड़े

Japan Airlines Rent Clothes: जापान एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह Any Wear, Anywhere प्रोग्राम का ट्रायल कर रही है. जापान एयरलाइन अब यात्रियों को आगमन पर कपड़े किराए पर लेने की पेशकश कर रही है, ताकि उन्हें भारी सूटकेस न ले जाना पड़े.

Japan Airlines Rent Clothes: ट्रैवल के शौकीन लोगों को भारभरकम लगेज साथ लेकर जाना सरदर्द साबित होने लगता है. जापान एयरलाइंस (JAL) स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देते हुए यात्रियों को आगमन पर कपड़े किराए पर लेने का विकल्प दे रही है, नए स्कीम एनी वियर, एनीव्हेयर ( Any Wear, Anywhere) की बदौलत कम सामान के साथ अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. एयरलाइन अब यात्रियों को आगमन पर कपड़े किराए पर लेने की पेशकश कर रही है, ताकि उन्हें भारी सूटकेस न ले जाना पड़े.

जानें इस स्कीम का उद्देश्य​

जापान एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह Any Wear, Anywhere प्रोग्राम का ट्रायल कर रही है. यह योजना ‘टिकाऊ विकल्प’ चुनने की उम्मीद करने वाले यात्रियों के लिए बनाई गई है. एयरलाइंस को उम्मीद है कि इससे विमानों का भार कम होगा और ईंधन की खपत व कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी.यह पहल 5 जुलाई को शुरू हुई और 13 महीने तक उपलब्ध रहेगी.

ऐसे चुनें Any Wear, Anywhere ऑपशन

आप इन कपड़ों का उपयोग दो सप्ताह तक कर सकते हैं. यदि इस टाइम पीरियड के अंदर इन्‍हें वापस नहीं किया जा सका तो एक्‍स्‍ट्रा चार्ज लगेगा. उड़ान भरने से पहले, दिए गए कपड़ों को बैग में पैक कर होटल के रिसेप्शन पर देना होगा.

मिल सकते हैं पसंदीदा कपड़े

यात्रियों को सामान के वजन को देखते हुए अपने फेवरेट कपड़े न ले जाने का अफसोस नहीं होगा. क्‍योंकि एयरलाइन की तरफ से उन्हें हर रंग, हर डिजाइन और हर साइज के कपड़े मिल जाएंगे.

यह रहेगी कपड़ों की कीमत

पुरुषों के लिए 2 बॉटम्स और 3 शर्ट्स की कीमत 2351 रुपए से शुरू होगी और महिलाओं के लिए 3-4 टॉप्स और 2 बॉटम्स की कीमत केवल 2939 रुपए से शुरू है. एयरलाइन ने घोषणा की कि वह चेक किए गए सामान का आकलन करेगी. इससे उसे जानने में मदद मिलेगी कि किसी यात्री ने इस सर्विस के प्रभाव को ट्रैक करने के लिए इस सर्विस को चुनकर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कितनी कटौती की है.

यह योजना कोरोना महामारी के बाद जापान की यात्रा में आई तेजी के बीच शुरू की गई है. राष्ट्रीय पर्यटन के आंकड़ों के अनुसार इसी मई में लगभग 19 लाख लोगों ने जापान का दौरा किया. यह एक साल पहले की तुलना में लगभग 1200 प्रतिशत की वृद्धि है.

फ्लाइट पर सफर करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पहले से फ्लाइट बुकिंग करें

हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि प्रस्थान से 47 दिन पहले फ्लाइट टिकट बुक करने से आपको सबसे सस्ता हवाई किराया हासिल करने में मदद मिलती है। इसलिए कोशिश करें कि अगर आपका प्लान फिक्स है तो पहले ही फ्लाइट बुकिंग करें.

उड़ान भरने का सही दिन चुनें

मंगलवार, बुधवार या शनिवार उड़ान के लिए सबसे कम चुने गए दिन होते हैं क्योंकि इस समय लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। पैसे बचाने के लिए आप इन तीन दिनों में अपनी फ्लाइट बुकिंग कर सकते हैं

सुबह के लिए फ्लाइट बुक करें

कोशिश करें दिन की जल्द से जल्द फ्लाइट बुक करने की कोशिश करें, क्योंकि सुबह के प्रस्थान के लिए टिकट अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं.

कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प चुनें

ये तो आप जानते ही होंगे कि सीधे डेस्टिनेशन तक जाने वाली फ्लाइट बुक करने से समय की काफी बचत होती है। लेकिन कम ही लोग इस तथ्य के बारे में जानते हैं कि कनेक्टिंग उड़ानें तुलनात्मक रूप से सस्ती होती हैं.

ई-टिकट की कॉपी और आई-कार्ड अपने साथ रखें

यात्रा के समय हार्ड कॉपी के साथ एक ई-कॉपी अपने साथ ज़रूर कैरी करें. ई-टिकट यानी आप मोबाइल में भी इसे स्टोर कर सकते हैं। अगर आप हार्ड कॉपी या ई-कॉपी नहीं है तो आपको एयरपोर्ट पर एंट्री भी नहीं मिलेगी.

समय से 1 घंटा पहले पहुंचें

लोगों की आदत होती है जब भी बस या ट्रेन पकड़ना हो तो समय से 20-30 मिनट पहले पहुंचते हैं. लेकिन अगर आप हवाई सफ़र पर निकलने वाले हैं तो फिर आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए. अगर आप इंटनरनैशनल पकड़ने वाले हैं तो फिर आपको 2-3 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें