14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Photos के डिजाइन में जल्द हो सकता है बदलाव, कंपनी कर रही टेस्टिंग, जोड़े गए क्रेजी वीडियो इफेक्ट्स

Google Photos New Update: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, शुरुआती दौर में कंपनी इस अपडेट को केवल छोटे ग्रुप के लोगों के लिए जारी कर रही है. लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जा सकता है.

Google Photos Update: अगर आपके पास एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आपने अपने उस पर गूगल फोटोज ऐप तो देखा ही होगा. बता दें यह एक फोटो शेयरिंग और स्टोरेज ऐप है. अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपको बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार गूगल फिलहाल इन अपडेट्स की टेस्टिंग कर रही है और एक बार यह टेस्टिंग पूरी हो जाने पर आपको प्लैटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव देखने को मिल जाएंगे. इन बदलावों को गूगल फोटोज के नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए अवेलेबल कर दिया जाएगा. सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार भरोसेमंद गूगल न्यूज टेलीग्राम चैनल ने इस नये डिजाइन किये गए ऐप से जुड़े कुछ नए स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी फिलहाल इस अपडेट को छोटे बैच के यूजर्स के लिए ही जारी कर रही है. लेकिन, बाद में यह सभी के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.

Google Photos को मिल सकता है नया अपडेट

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, शुरुआती दौर में कंपनी इस अपडेट को केवल छोटे ग्रुप के लोगों के लिए जारी कर रही है. लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जा सकता है. ऐप से जुड़े जो अपडेट्स सामने आये हैं उससे पता चलता है कि, ऐप के निचले हिस्से में मौजूद नेविगेशन बार एनीमेशन के जरिये गायब हो जाता है. अपडेट आ जाने के बाद आप इसे देख और एन्जॉय कर सकेंगे. केवल यहीं नहीं, ऐप से जुड़े अन्य बदलावों पर अगर नजर डालें तो फिलहाल में मौजूद सर्च टैब के नए अपडेटेड वर्जन में दाईं ओर एक अलग स्क्वायर फ्लोटिंग बटन देखने को मिल सकता हैं. इन अपडेट्स के बाद आपका इस ऐप को इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाने वाला है. ऐसे में अगर आप भी एक एंड्रॉइड यूजर हैं और नए अपडेट को लेकर उत्सुक हैं तो आज हम आपको इस ऐप में किये जाने वाले बदलावों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Also Read: Elon Musk करने जा रहे Twitter की रीब्रांडिंग, बदल जाएगा माइक्रोब्लॉगिंग साइट का नाम, कलर और लोगो
Google Photos में जुड़े ये बदलाव

अगर आप गूगल फोटोज ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि. फिलहाल ऐप में जो शेयरिंग ऑप्शन है वह निचले बार पर उपलब्ध है. लेकिन, अब उसे स्क्रीन के ऊपर दायीं ओर, प्रोफाइल इमेज के बायीं ओर शिफ्ट कर दिया गया है. पहले जो गूगल फोटोज का लोगो स्क्रीन के सेंटर पर दिखाई देता था अब उसे भी ऊपर की ओर शिफ्ट कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसी महीने की शुरुआत में गूगल ने Photos ऐप के एडिटिंग सूट में करीबन 12 नए वीडियो इफेक्ट्स को जोड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो इन नए इफेक्ट्स में डस्ट मैक्स, लाइट लीक, ब्लैक एंड वाइट फिल्म जैसे कई इफेक्ट्स मौजूद हैं.

इस फीचर पर भी चल रहा है काम

अगर आप टेक्नोलॉजी जगत में इंटरेस्ट रखते हैं और रोजाना होने वाले बदलावों की भी जानकारी रखते हैं तो शायद यह बात आपको पता होगी कि, पिछले महीने ही टेक जायंट कंपनी गूगल ने अपनी फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस में ऑन-डिमांड सिनेमैटिक इफेक्ट फीचर को टेस्ट करनी की बात कही थी. बता दें सिनेमैटिक फोटो क्रिएटर Google Photos ऐप के लाइब्रेरी टैब में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए यूटिलिटी ओप्तिओंके तौर पर मौजूद था. इस फीचर की मदद से यूजर एक फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसका रिजल्ट वीडियो के टाइम पर सेट कर सकते हैं. ऐप उस चुने हुए फोटो को स्लो स्पीड और ज़ूम एनीमेशन भी बना सकता हैं. बता दें फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, इन बदलावों को ऐप में कब जोड़ा जाएगा. लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है इनकी टेस्टिंग जल्द ही समाप्त होगी और यह बदलाव आपको ऐप में देखने को मिल जाएंगे.

बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस

जैसे-जैसे Google अपने फ़ोटो ऐप में नई सर्विसेज और डिज़ाइन में बदलावों की टेस्टिंग और रोल आउट करना जारी रखता है, यूजर्स बढ़ी हुई एडिटिंग कैपेबिलिटीज और अधिक इजी यूजर एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे फ़ोटो और वीडियो स्टोरेज और शेयरिंग के लिए एक लोकप्रिय ऑप्शन के रूप में Google फ़ोटो की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें