23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, पेशी के लिये दो आरोपितों को लाया गया था कोर्ट

जसीडीह थाना की पुलिस कस्टडी से छिनतई का एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस दो आरोपितों को पेशी के लिए कोर्ट लेकर आया था, जिसमें से एक हथकड़ी खोलकर भाग निकला. दोनों पर श्रावणी मेले में आए कांवरियों से छिनतई करने का आरोप है.

Deoghar News: पेशी के लिये कोर्ट लाया गया छिनतई कांड का एक आरोपित जसीडीह पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोलकर भाग निकला. घटना रविवार देर शाम करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के पहले जसीडीह थाना प्रभारी के सरकारी वाहन से एएसआई कृष्णा पाहन समेत हवलदार भोला कश्यप व चौकीदार बलदेव राय राहुल व बरमसिया निवासी आरोपित नितेश कुमार को सीजेएम कोर्ट में पेश कराने लाये थे.

बताया जा रहा है कि एएसआई अंदर कागजी प्रक्रिया करा रहे थे और हवलदार व चौकीदार आरोपितों को लेकर कोर्ट सीजेएम कोर्ट के सामने परिसर में था. उसी बीच मौका देख राहुल ने हथकड़ी से अपना हाथ सरकाकर खोल लिया और सामने भागने लगे. उसकी सुरक्षा में लगे एएसआई समेत हवलदार व चौकीदार ने पीछा भी किया, लेकिन दीवार फांदकर समाहरणालय की तरफ वह अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला.

यूपी के कांवरिये की मोबाइल छिनतई में आरोपित था राहुल व नितेश

कोठिया बस स्टैंड के समीप यूपी के देवरिया जिले के भटनी थानान्तर्गत बलुआ अफगान गांव निवासी अनिमेष निषाद से मोबाईल व एटीएम से भरे थैले की छिनतई हुई थी. घटना के बाद अनिमेष ने आसपास के लोगों की मदद से राहुल व नितेश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. इस मामले में अनिमेष की शिकायत पर दोनों के खिलाफ जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिक्र है कि अनिमेष कोठिया बस स्टैंड के पीछे खेत में शनिवार देर रात शौच गया था. उसी दौरान दोनों उससे टैक्स मांगने लगे और उसके गले में लटके मोबाइल एटीएम भरा थैला छिनतई कर भागने लगा. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये व दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो दोनों आरोपितों को उनलोगों के हवाले कर दिया गया.

कहते हैं एसपी

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि छिनतई का आरोपित जसीडीह पुलिस कस्टडी से भागा है. भागे हुए आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. घटना की जांच के लिये टीम गठित की जा रही है, जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

देवघर में बढ़ रहे हैं क्राइम

बता दें कि श्रावणी मेला देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन चोरी और लूट की खबरें आ रही हैं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि श्रावणी मेला परिसर में फायरिंग कर दी और चलते बने. दो तीन दिन पहले की ही बात है जब कांवरिया पथ स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के बारा में बने अस्थायी होटल व आवासन स्थल पर पटना जिले के कुछ कांवरिये ठहरे थे. अचानक देर रात करीब तीन बजे वहां ठहरे कांवरियों के साथ दो लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक कांवरिये का मोबाइल व हैंडबैग में रखे 500 रुपये के आठ नोट (4000 रुपये) चोरी हो गये. घटना के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और घटना में संलिप्त बारा निवासी चिंतामणि महतो और उसके बेटे सोनू को गिरफ्तार किया.

इधर पुलिस-प्रशासन भी अपराधियों पर नजर बनाये हुए है. चोरी-छिनतई जैसी घटनाओं के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देवघर में इन दिनों चोरी, छिनतई, लूट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में काफी वृद्धि हो रही है. हालांकि, पूरे झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. रविवार को ही जमशेदपुर में मानगो पुलिस ने छिनतई के मोबाइल के साथ मानगो बैकुंठ नगर निवासी बादल कुमार को गिरफ्तार किया है. थाना में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 17 जुलाई को मानगो में संतोष कुंकल से मोबाइल की छिनतई हुई थी.

पैसा व मोबाइल छिनतई मामले के दो आरोपी को जेल

इधर कोडरमा में झुमरीतिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के गूमो महतो अहरा के पास बाइक सवार दो युवक से पैसा व मोबाइल छीनने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें सागर सिंह पिता स्व. सतीश सिंह, निरज वर्मा पिता दिलीप वर्मा निवासी गुमो शामिल है. उल्लेखनीय है कि बीती रात बाइक सवार दो युवक से आरोपियों ने नकद व मोबाइल छीन ली थी. इस मामले में पीड़ित के पिता बीरेंद्र कुमार यादव पिता जितेंद्र यादव, नागेंद्र यादव पिता नारायण यादव ढाब चदंवारा निवासी ने तिलैया थाना में आवेदन दिया था.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट पर 39 कछुए के साथ तीन गिरफ्तार, तस्करी की आशंका, आरोपियों ने कहा- खाने के लिए ले जा रहे थे..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें