भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हाल ही में बांग्लादेश का दौरा खत्म हुआ है. इस दौरे पर भारत ने टी20 और वनडे सीरीज खेली. टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया तो वहीं वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान केरल की होनहार प्लेयर मिन्नू मणि को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. अब उनके डेब्यू के बाद उन्हें एक और खास तोहफा अपने होमटाउन में मिला है. दरअसल, केरल के वायनाड में एक रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर मिन्नू के नाम पर रखा गया है.
मिन्नू मणि के नाम से जाना जाएगा जंक्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि को केरल के अपने होम टाउन में खास तोहफा मिला है. अब उनके गृह नगर वायनाड के थालास्सेरी-वल्लियौरकावु जंक्शन का नाम बदल दिया गया है. अब इस जंक्शन को मिन्नू मणि जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. भारत के लिए डेब्यू के बाद मिन्नू के लिए यह उनके जीवन का काफी बड़ा तोहफा है.
मिन्नू के नाम पर रेलवे जंक्शन के नाम रखे जाने की जानकारी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘केरल का वायनाड जंक्शन आपके सपनों को पूरा करने के लिए एक अनुस्मारक के रूप में काम करेगा. भारतीय टीम में जगह पाने और भारत बनाम बांग्लादेश टी20 में असाधारण प्रदर्शन करने के सम्मान में मिन्नु मनी को सरप्राइज दिया गया है.
This junction in Wayanad, Kerala, will always act as a reminder to follow your dreams 😍
Minnu Mani's hometown surprised her with a special gift to honour her maiden #TeamIndia call-up and exceptional performances in the #BANvIND T20Is.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/AjImEs9hdb
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 23, 2023
मिन्नू मणि के घर तक बनेगी सड़क
मिन्नू के गृह नगर मंथावडी विधायक ओआर केलू ने खुलासा किया कि मणि के घर तक सड़क बनाने पर चर्चा चल रही है जो नगरपालिका सड़क से लगभग 200 मीटर दूर है. मिन्नू के डेब्यू के बाद उन्हें अपने गृह नगर पालिका की ओर से लगातार तोहफे दिए जा रहे हैं.
मिन्नू का डेब्यू रहा शानदार
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले इंटरनेशनल मुकाबले में 9 जुलाई को मिन्नू को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले मैच में ही दो विकेट झटके. मिन्नू ने अपना पहला विकेट बांग्लादेश की शमीमा सुल्ताना के रूप में लिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर्स में महज 9 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किया. मिन्नू मणि का शानदार प्रदर्शन अगले मैच में भी जारी रहा और उन्होंने तीसरे मैच में 4 ओवर्स करते हुए 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. टी20 सीरीज में इस होनहार ऑफ स्पिनर ने तीन मैचों में 11.60 औसत और 5.27 के इकॉनमी से कुल पांच विकेट अपने नाम किया.
Also Read: IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां
मिन्नू के प्रदर्शन से टीम इंडिया ने जीती थी टी20 सीरीज
बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया था. टीम इंडिया के टी20 सीरीज जितवाने में मिन्नू मणि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मिन्नू टी20 सीरीज में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाज बनी थी. मिन्नू के शानदार बॉलिंग से टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी खुश नजर आईं थी. उन्होंने टी20 सीरीज में उनके डेब्यू और कमाल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी.
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज ड्रॉ
आपको बता दें कि टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया औऱ बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी. हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी और वनडे श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने बाजी मारी थी. पर इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और मैच अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा. हालांकि आखिरी वनडे में अंपायर्स ने कुछ गलत फैसले लिए जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और मैच टाई रहा.
Also Read: IND vs WI: टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने ऋषभ पंत को क्यों बोला थैंक्यू?