22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम

Weather Forecast : स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जानें अपने राज्य का मौसम

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 9

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के साथ ही ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत उसी क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल और बोलांगीर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 10

इसके अलावा, आईएमडी ने बताया कि दक्षिण ओडिशा के जिलों में अधिकतर स्थानों पर और राज्य के बाकी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक ओडिशा में संभावित कम दबाव क्षेत्र बनने से भारी बारिश का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से बारिश तेज हो जाएगी.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 11

दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण कर्नाटक में बाढ़ का खतरा है और भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने तीन तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. विभाग के अनुसार चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ की घोषणा की गयी है, जबकि बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा और हासन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 12

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 13

स्काइमेट वेदर के अनुसार मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मध्य मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 14

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 15

स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, दक्षिण ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Undefined
Weather forecast : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम 16

नागरत्ना (मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, हैदराबाद) ने बताया कि वर्तमान में मौसम की स्थिति से संकेत मिलता है कि पश्चिम मध्य खाड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है और इस ऊपरी हवा के संचालन से अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्रों की ओर हवा तेज होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें