OnePlus Open Foldable Smartphone Launch: प्रीमियम स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OnePlus के बारे में हम सभी जानते हैं. भारत में इस कंपनी को उनके प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन्स के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. OnePlus के स्मार्टफ़ोन्स में मुख्य तौर कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है. बीते कुछ समय में इस कंपनी ने भारतीय मार्केट में काफी जोरदार पकड़ बना ली है. इनके स्मार्टफोन रेंज में आपको बजट बायर्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट बायर्स सभी के लिए प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. वैसे तो कंपनी के पास पहले से ही कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स मौजूद हैं लेकिन, अब कंपनी कुछ नया करने की तैयारी में हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी अगस्त के महीने में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को OnePlus Open के नाम से जाना जाने वाला है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन होगा और इसका डिजाइन काफी हद तक आपको Oppo Find N2 स्मार्टफोन से मिलता-जुलता हुआ लग सकता है. बता दें OnePlus Open स्मार्टफोन के लॉन्च होने की संभावनाएं इसलिए भी बढ़ गयीं हैं क्योंकि, बीते कुछ दिनों के दौरान इस स्मार्टफोन के स्पेक्स के जुडी जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.
बात दें बीते कुछ हफ़्तों के दौरान OnePlus के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगातार लीक होती रही हैं और इन्हीं लीक्ड जानकारियों की बदौलत हमें इस स्मार्टफोन से जुड़े कई चीजों का पता लगाने में भी काफी मदद मिली है. शुरूआती दौर में जो जानकारी सामने आयी थी उससे पता चला है कि इस स्मार्टफोन को OnePlus Fold के नाम से लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन लेकिन, अब इसके नाम में बदलाव करते हुए इसे OnePlus Open के नाम से बुलाया जाने लगा है. हाल ही में स्मार्टफोन से जुड़ी जो जानकारी सामने आयी है उससे यह भी पता चलता है कि, OnePlus के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Oppo Find N2 के जैसा ही हो सकता है.
स्मार्टफोन से जुड़ी जो भी लीक्ड जानकारी अभी तक सामने आयी है उससे कई बातों का खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस प्रीमियम स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 ओक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, अगर स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो कंपनी इसमें 16GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में दिया जा रहा कैमरा सेटअप भी काफी पावरफुल होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 48MP का और पेरिस्कोप लेंस 32MP का हो सकता है. वहीं, वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP के दो कैमरा सेंसर्स दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक OnePlus के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में एक बड़ा 7.8 इंच का 2K AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच की एक AMOLED कवर डिस्प्ले दी जा सकती है. यह दोनों ही डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश को भी सपोर्ट करते हैं.
टिपस्टर मैक्स जाम्बोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारिआं शेयर की. मैक्स के अनुसार, वनप्लस ओपन का डिज़ाइन ओरिजिनल कंपनी ओप्पो के नवीनतम फोल्डेबल के साथ एक पहलू अनुपात शेयर करेगा. वह Oppo Find N2 होगा, एक फोल्डेबल डिवाइस जो केवल चीन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इसका आपके लिए क्या मतलब है? एक Google Pixel फोल्ड-स्टाइल बॉडी जो लंबे और पतले गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के बजाय छोटी और चौड़ी है. जानकारी के लिए बता दें जंबोर लेटेस्ट टिपस्टर है जो कहता है कि फोल्डेबल वनप्लस डिवाइस पर 3x पेरिस्कोप कैमरा लेंस होगा. यह OnePlus 12 की पहले लीक हुई प्रेस इमेज को सपोर्ट करता है, जिससे पता चलता है कि इसमें एक पेरिस्कोप लेंस भी मिलेगा.
So… OnePlus Open!
Is it any good? yes
Can it compete with others? yes
Does it look good? yes, if you like big cams
Periscope cam? Yesssssssssss (3x)
Form factor? Like OPPO Find N2
Launch? August 29.
Colors? Black&Green
Price? 🤫 (for now)What else?
— Max Jambor (@MaxJmb) July 21, 2023