धुर्वा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करों ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली में बेच दिया. इस मामले में लड़की के भाई की शिकायत पर नाबालिग के अपहरण और मानव तस्करी के आरोप में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस की टीम नाबालिग को रेस्क्यू करने दिल्ली जा सकती है.
नाबालिग के भाई ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन को छह दिसंबर 2021 को एक महिला और कुछ अन्य लोग अपने साथ ले गये. इसके बाद उसे तीन दिन एक कमरे में बंद कर रखा. फिर उसे दिल्ली ले जाया गया. नाबालिग के मानव तस्करी की शिकायत होने की जानकारी उसके भाई को तब मिली, जब नाबालिग ने किसी तरह मोबाइल फोन पर अपने भाई से संपर्क किया. नाबालिग ने अपने भाई को बताया कि वह दिल्ली में आदर्श नगर शनिचरिया रोड सी-7 में काम करती है.
उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता है. इस कारण वह घर लौट नहीं पा रही है. यह भी कहा कि जब घर के मालिक बाहर जाते हैं, तब उसे जबरन घर में बंद कर दिया जाता है. इस घटना के बाद नाबालिग के भाई ने सामाजिक संस्था ‘चाइल्ड राइट फाउंडेशन’ से संपर्क किया. इसके बाद संस्था के प्रयास से धुर्वा थाना में शिकायत की गयी. फिर मामला मानव तस्करी का होने की वजह से शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए इसे कोतवाली थाना परिसर स्थित एएचटीयू थाना भेज दिया गया. इसके बाद एएचटीयू थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया.