धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना. उन्होंने संज्ञान में आये सभी मामलों के आवेदन को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए तत्काल निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं तोपचांची का एक वृद्ध अपनी फरियाद उपायुक्त को नहीं सुना सकें. जानकारी के मुताबिक तोपचांची के गणेशपुर निवासी रामेश्वर मोहली अपने पुत्र की सरकारी कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्युपरांत दिये गये आश्वासन की पूर्ति नहीं होने व आवश्यक कार्रवाई की मांग के लिए पहुंचे थे. चूंकि एक बजे के बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. इस कारण उन्हें दूसरे दिन आने को कहा गया है.
हरिहरपुर थाना की गाड़ी चलाता था मेरा बेटा
मोहली ने बताया कि मेरा युवा पुत्र तुलसी मोहली हरिहरपुर थाना की गाड़ी चलाता था. वर्ष 2005 में पेट्रोलिंग में सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी थी, लेकिन मृत्युपरांत संबंधित अधिकारियों ने गैर- मजरूआ खास भूमि की बंदोबस्ती, इंदिरा आवास आवंटन व पारिवारिक लाभ की राशि देने की आश्वासन दिया गया था. इसमें केवल आजतक 10 हजार रुपये का ही भुगतान किया गया. जबकि अन्य आश्वासन कोरा कागज ही साबित हुआ. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से लगातार प्रयासरत रहने के बावजूद भी घटना से संबंधित प्राथमिकी प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिया गया. विभाग के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन की घुंट पिलाकर मूर्ख बनाया जा रहा है. वहीं युवा पुत्र के मृत्युपरांत वियोग में जीवन-मरण समान हो गया है.
ढांगी तेलीटोला के ग्रामीणों ने जल मीनार खराब होने को ले सौंपा ज्ञापन
इधर, ढांगी तेलीटोला से आये ग्रामीणों ने लंबे समय तक जलमीनार खराब होने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया ढांगी तेलीटोला में दो जल मीनार काफी समय से खराब है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा गांव के मुखिया, जिला परिषद, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों की गयी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपायुक्त ने इस मामले को पयेजल विभाग को हस्तांतरित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया है. जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आये. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को चिह्नित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा.
Also Read: धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर अफजल को एटीएस ने पलामू से किया गिरफ्तार
…और बीपीएल द्वारा एससी कोटा में नामांकन
कुसुंडा के गोधर बस्ती से आए शशिकांत वर्मा ने डीएवी कुसुंडा में बीपीएल द्वारा एससी कोटा में चयनित नामांकन गलत तरीके से किए जाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा.
दुर्घटना में घायल बेटे के इलाज के लिए मां ने मांगा सहयोग
वहीं, झरिया थाना क्षेत्र के परसाटांड बस्ती से आई शहीदा प्रवीण ने अपने पुत्र के इलाज के लिए सहायता के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया. कहा कि उनके पुत्र मोहम्मद शहजादा अंसारी को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया. साथ ही सर पर भी गंभीर चोटे आयी है. जिसके इलाज में तकरीबन 25 हजार का खर्च अस्पताल द्वारा बताया गया है. महिला ने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से आती है. उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का हेल्थ कार्ड है. उन्होंने उपायुक्त से पुत्र के इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान करने की मांग की. उपायुक्त ने इस मामले को कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिया है.
Also Read: धनबाद BBMKU के अंगीभूत कॉलेजों में अभी इंटर की पढ़ाई के लिए करना होगा इंतजार