रांची, लता रानी : बारिश आते ही प्रकृति खुद को नये रूप में संवारती है. ऐसे मौसम में बागवानी के शौकीन लोग घर और आंगन को नये तरीके से सजाने में लग जाते हैं. उन्हें बारिश के मौसम का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन मॉनसून में प्लांटेशन करना भी बहुत आसान नहीं होता है. इसे लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बागवानी के शौकीन लोग प्लांटेशन के लिए नर्सरी की सैर पर भी निकल रहे हैं. नर्सरी संचालकों ने भी बारिश में बागवानी के लिए अपनी नर्सरी तैयार कर ली है. वह लोगों को उनकी मांग के अनुसार प्लांट लेने और इनके रखरखाव से जुड़ी सलाह दे रहे हैं.
इस मौसम राखी फूल से रेन लीली तक लगायें, आपकी बगिया दिखेगी सुंदर
इस मौसम में आम, लीची, बेर, अनार , केला, शरीफा, स्ट्रॉबेरी और नाशपाती जैसे फल आसानी से लगाये जा सकते हैं. वहीं फूलों की बात करें, तो इस मौसम रेन लिली, चंपा, रंगन, रात रानी , लालटेन उड़हुल , टीकोना मंड बेलिया, इगलुनिया, पीस लिली, चांदनी , जैस्मिन बेली , अपराजिता, मॉर्निंग ग्लोरी , चमेली , हिबिस्कस, इंथोरियम , बिबुना वैन , राखी फूल (जो दिखने में बिल्कुल राखी की तरह लगता है) और लहसुन लता लगाये जा सकते हैं. ये काफी आसानी से लग जायेंगे. इन तमाम पौधों की कीमत नर्सरी में 80 से 450 रुपये के बीच होगी.
हैंगर पौधे से बगिया को बनायें खूबसूरत
अपने घर आंगन और बालकनी में आप हैंगर प्लांट भी लगा सकते हैं. जिसकी आपको बहुत ज्यादा देखरेख की की जरूरत नहीं पड़ती है. हैंगर में ईयर प्लांट भी रखे जा सकते हैं, जो मात्र हवा से ही अपना काम चला लेते हैं. वहीं सीडम , गोल्डेन सीडम, मनी सिड, इंग्लिश आइवी और बेबी सनरोज लगा सकते हैं, जो 50 से 200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
रांची की नर्सरी में थाईलैंड के आम
रांची की नर्सरी में अब आपको थाईलैंड के आम भी देखने को मिल जायेंगे. इस आम के एक पौधे की कीमत 2500 है. वहीं एप्पल हर्मन की दर 99 से 300 रुपये तक है. कश्मीरी एप्पल भी अब नर्सरी में देखने को मिल रहे हैं, जो 80 से 250 रुपये प्रति पौधा बिक रहा है.
विशेष पौधों से सजा सकते हैं अपनी बगिया
आज के दौर में लोग अपने घर-आंगन में किचन गार्डेन और फल-फूल के अलावा इंडोर और आउटडोर प्लांट भी लगा रहे हैं. इसके अलावा लोग फूलों के गुलदस्ते से ज्यादा प्लांट को बतौर उपहार देना पसंद कर रहे हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि रांची के मौसम के अनुकूल यहां हर तरह के पौधे उगाये जा सकते हैं. इस मौसम में आप आसानी से बागवानी कर सकते हैं. लेकिन यह तभी संभव है, जब आप पौधों का पूरे साल ख्याल रखें .
इन बातों का रखें ख्याल
-
अगर आप अपार्टमेंट में रह रहे हैं, तो अपनी बालकनी के शेड के अंदर ही गमले में प्लांट को रखें .
-
बीच-बीच में पौधों में दवा का छिड़काव आवश्यक है.
-
गमले में पानी रिसने के लिए छेद अवश्य होना चाहिए.
-
पौधों को बालकनी में ऐसी जगह रखें, जहां धूप भी मिलती रहे.
-
बहुत ज्यादा बारिश का पानी भी पौधों को नुकसान कर सकता है. इसलिए इसका उचित और नियम के अनुसार देखभाल करें.
बारिश के समय भी बालकनी वाले घरों को चाहिए कि प्लांट को इनडोर में रखें. एक-एक दिन छोड़ कर पानी दें. गमले में नमी बनी हो, तो पानी नहीं दें. फंगस लगने पर बेबेस्टिंग दवा का छिड़काव करेंं. रांची के मौसम के अनुकूल इस मौसम कोई भी पाैधा आसानी से लगाया जा सकता है. बस आपको उनकी देखभाल करते रहना होगा.
-मनी राम बेदिया, नर्सरी एक्सपर्ट, ग्रीन गार्डेन इंटरप्राइजेज कचहरी
घरों को इंडोर प्लांट से सजायें
इन दिनों लोग अपने घरों को इंडोर और आउट डोर प्लांट से सजाते हैं. ऐसे में इस बारिश के मौसम में आप अपने घर की बगिया में कई तरह के इंडोर प्लांट लगा सकते हैं. इनमें एरिका प्लांट , स्नैक प्लांट , मनी प्लांट और गुड लक प्लांट अमूमन तो लोग लगाते ही हैं. अपने घर आंगन को अलग-अलग तरह के शो प्लांट रावेर प्लांट , गोल्डेन थूजा , शेफ़लेरा , लेड प्लांट , क्रोटन , विक्टोरिया ,गोल्डेन साइप्रस, गोल्डन फिकस, क्रासुला ,सीडम, एग्लोनिमा व अन्य शामिल हैं.
-
इनडोर प्लांट कीमत
-
गोल्डन थूजा 160
-
शेफ़लेरा 80
-
जेड प्लांट 70
-
क्रोटन 170
-
विक्टोरिया 80
-
गोल्डन साइप्रस 80
-
गोल्डन फिकस 80
-
क्रासुला 100
-
सीडम 300
-
एग्लोनिमा 150
-
सिंगोनियम 80
-
हाइब्रिड पीसी लिली 250
-
एक्समस ट्री 220
-
फिकस बोनसाई 6000
-
ब्लैक जेजे प्लांट 350
-
हिबिस्कस 80
-
डाइफन बिचिया 80- 150
-
स्पाइडर प्लांट 50
-
टिश्यू कल्चर 250
-
चाइनीज बैम्बू 250
-
जेब्रिना 100
बारिश के समय भी बालकनी वाले घरों को चाहिए कि प्लांट को इनडोर में रखें. एक-एक दिन छोड़ कर पानी दें. गमले में नमी बनी हो, तो पानी नहीं दें. फंगस लगने पर बेबेस्टिंग दवा का छिड़काव करेंं. रांची के मौसम के अनुकूल इस मौसम कोई भी पाैधा आसानी से लगाया जा सकता है. बस आपको उनकी देखभाल करते रहना होगा.
-मनी राम बेदिया, नर्सरी एक्सपर्ट, ग्रीन गार्डेन इंटरप्राइजेज कचहरी