गरीबों और निषदों की पार्टी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है मुकेश सहनी जो निषादों की आरक्षण की मांग को लेकर 25 जुलाई से निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले हैं. लेकिन इस यात्रा के लिए उन्होंने चार करोड़ रुपये की बस मंगवाई है. मुकेश सहनी ने अपनी इस यात्रा के लिए मर्सिडीज बेंज की बस को मॉडिफाइड करवाया है. जो कि मुंबई से पटना आई है. बस में 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह बस किसी राज दरबार की तरह लगता है. इसके साथ ही बस में आलीशान व लग्जीरियस बेडरूम व बाथरूम भी बनाया गया. इसके साथ ही बस में मुकेश सहनी के बैठने और मीटिंग करने के लिए राजशाही अंदाज के कुर्सी व सोफ़े लगाए गए हैं. इस मीटिंग हॉल में आने के बाद कुछ ऐसा लगेगा जैसे किसी राजदरबार में आ गए हों. वहीं अगर बस के बाहर की बात करें तो लाल रंग की इस बस पर मुकेश सहनी की कई तसवेरेन लगाई गई है. साथ ही लिखा है… बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषादों ने ललकारा है… आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं… गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. इसके साथ ही शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर भी बस पर लगायी गई है. देखिए इस वीडियो में कैसी है ये बस और क्या है किसकी खासियत…
BREAKING NEWS
Advertisement
मुकेश सहनी के रथ के आगे बड़े-बड़े स्टार्स की वैनिटी वैन भी फेल, लगा है 18 कैरेट सोना
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर चार करोड़ की बस से निकलें हैं. यह बस कई बड़े सुपरस्टार्स के वैनिटी वैन से भी ज्यादा आलीशान है. इस वीडियो में देखिए कैसी दिखती है यह बस...
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement