16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, एक की मौत

कटिहार जिले के बारसोई पुलिस ने बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलायी हैं, जिसमें एक लोगों की मौत होने की खबर है. स्थानीय लोग घटनास्थल से गोली से मारे गये दो लोगों की तस्वीर और वीडियो भेज रहे हैं. हालांकि पुलिस ने एक ही मौत होने की पुष्टि की है.

कटिहार. कटिहार जिले के बारसोई पुलिस ने बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलायी हैं, जिसमें एक लोगों की मौत होने की खबर है. स्थानीय लोग घटनास्थल से गोली से मारे गये दो लोगों की तस्वीर और वीडियो भेज रहे हैं. हालांकि पुलिस ने एक ही मौत होने की पुष्टि की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारसोई और आसपास के इलाकों में लोग लगातार बिजली संकट झेल रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को बारसोई प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का एलान किया. बड़ी तादाद में ग्रामीण प्रदर्शन के लिए जुटे. उनका कहना था कि बारिश कम होने से खेती पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है. राज्य सरकार ने किसानों को खास तौर पर बिजली देने का वादा किया था, लेकिन पूरे इलाके में लगातार बिजली गायब है. ऐसे में मोटर के सहारे खेतों की सिंचाई का उपाय नहीं हो रहा है.

पुलिस से हिंसक झड़प के बाद हुई फायरिंग

बिजली की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी प्रशासनिक अधिकारियों से बहस हो गयी. इसके बाद लोग और आक्रोशित हो उठे. लोगों ने प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. लोगों की पुलिस से भी झड़प हो गयी. झड़प इस कदर हुई कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तोबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के फायरिंग में तीन युवकों को गोली लग गयी. जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो युवक जिंदगी औरत मौत से जुझ रहा है. हालांकि अफवाह यह फैल रही है कि पुलिस के गोली से आधा दर्जन लोग गोली के शिकार हुुए है. इस दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घंटों तक बारसोई रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

Also Read: नीतीश कुमार के मंत्री ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले विजय चौधरी- उनका आतंकित होना स्वभाविक

भारी संख्या में पुलिस बलों को किया गया तैनात

घटना के बाद विभिन्न थानों व जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बलों को बारसोई में तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के विरूद्ध आंदोलनकारियों कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़ की. पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड गोली चलानी पड़ी है. जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए कटिहार भेज दिया गया है. इधर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बारसोई अनुमंडल स्थित सभी थाने की पुलिस बल को अनुमंडल मुख्यालय बुला लिया गया है.

Also Read: सौ तक की आबादी वाले टोलों को जोड़ने के लिए 15 सौ करोड़, नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 35 एजेंडों पर लगायी मुहर

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

बारसोई अनुमंडल कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय एवं बिजली विभाग के कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इधर जिला मुख्यालय से भी जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बारसोई पहुंच रहे हैं. घटना को लेकर पब्लिक और उग्र हो गई है. पुलिस प्रशासन एवं बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन का मूड बना रही है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

विपक्ष ने जताया कड़ा विरोध

कटिहार में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर हुई पुलिस फायरिंग की घटना को लेकर भाजपा ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार लाठी और गोली के बल पर शासन नहीं चला सकते हैं और उन्हें सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नही है. भाजपा ने सरकार से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज को कुचने की कोशिश की जा रही है. प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसके आवाज को बंद कर दिया जाता है. कटिहार में बिजली और पानी नहीं मिलने से परेशान लोगों ने जब आंदोलन का रास्ता अपनाया तो उनके ऊपर पुलिस ने गोली चलाई. लाठी से नहीं संभला तो गोलियों की बौछार की गई. ऐसे में नीतीश कुमार को सरकार में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. नीतीश कुमार की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. नीतीश कुमार की सरकार लाठी और गोली से शासन नहीं चला सकती है.

सम्राट चौधरी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जिस तरह से नीतीश कुमार की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर गोली चलाकर उन्हें मारने का काम किया है, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मांग की है कि बिहार सरकार पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए, न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले नौकरी मांगने पर गोली मारते थे और अब बिजली मांगने पर गोली चलवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें