30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT का ऐप इन स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड कर सकते हैं आप, ये रहा तरीका

chatgpt android version - अब तक वेब और iOS प्लैटफाॅर्म पर उपलब्ध ChatGPT का जादू अब एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी लॉन्च किया जा चुका है. आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन में ChatGPT को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

ChatGPT Android Download : ओपनएआई (OpenAI) सॉफ्टवेयर कंपनी का एडवांस्ड लैंग्वेज मॉडल चैटजीपीटी (ChatGPT) आजकल खूब चर्चा में है. इस AI चैट बॉट का इस्तेमाल लोग अपनी तरह – तरह की जरूरत के अनुसार कर रहे हैं. अब तक वेब और iOS प्लैटफाॅर्म पर उपलब्ध ChatGPT का जादू अब एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी लॉन्च किया जा चुका है. आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन में ChatGPT को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

ChatGPT का एंड्राॅयड ऐप लाॅन्च

ChatGPT का ऐप एंड्राॅयड के लिए लाॅन्च हो चुका है. Open AI ने हालांकि अभी कुछ ही देशों के लिए यह सुविधा दी है. कंपनी द्वारा किये गए ट्वीट में बताया गया कि ChatGPT for Android भारत के अलावा अमेरिका, ब्राजील और बांग्लादेश के लिए उपलब्ध हो गया है. ओपनएआई सॉफ्टवेयर कंपनी ने इसके साथ यह भी जानकारी दी कि अगले हफ्ते तक कई और देशों के लिए यह उपलब्ध हो जाएगा.

Also Read: ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने आया Meta का AI लैंग्वेज मॉडल Llama2

ChatGPT के लिए दो वर्जन एंड्रॉयड के लिए आये

ओपनएआई ने चैटजीपीटी के लिए दो वर्जन तैयार किये हैं. एक फ्री वर्जन है और दूसरा पेड वर्जन है. आपको बता दें कि पेड वर्जन में ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन मिलता है और इसमें कोई लिमिटेशन नहीं होगी. वहीं, फ्री वाले वर्जन में लिमिट के साथ चैट जीपीटी का पुराना मॉडल मिलेगा. यह भी जान लीजिए कि फ्री वर्जन पेड वर्जन के मुकाबले धीमा चलेगा.

एंड्राॅयड में ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

चैटजीपीटी ऐप को एंड्राॅयड फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर पर जाना है. यह ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर, दोनों पर ही उपलब्ध है. इन जगहों से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरे ऐप्स की तरह इसे भी डाउनलोड करने के बाद साइन-अप करना होगा. यहां ई-मेल आईडी डालकर आप अपना पासवर्ड क्रिएट कर लॉगइन कर सकते हैं. आपको बता दें कि ChatGPT AI टूल को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही इसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. लॉन्च किये जाने के चार महीनों के अंदर ही इसने 100 मिलियन यूजर्स हासिल कर लिये थे, जिसकी वजह से यह ऐसा करने वाला सबसे फास्ट इंटरनेट एप्लीकेशन के रूप में सामने आया.

Also Read: ChatGPT को पीछे छोड़ Threads ने हासिल की यह खास उपलब्धि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें