12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seema Haider: सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड मामले में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया जनसेवा केंद्र संचालक

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले में यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो भाइयों समेत तीन को हिरासत में लिया है. पुलिस सीमा हैदर और दो बच्चों के आधार कार्ड बनवाने वाले अन्य मददगार की तलाश में जुटी है.

Seema Haider News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ में हर दिन हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के साथ हुई पूछताछ के आधार पर बुलंदशहर से दो भाइयों समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इन्होंने सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. बुलंदशहर में ही सचिन का ननिहाल भी है.

अब जांच टीम इनके साथ और कौन से लोग शामिल हैं और क्या पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आने के मामले में कोई गैंग शामिल है, इस एंगल से भी जांच कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई है. उसका कहना है कि अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए वह अपना देश छोड़कर आई है.

बुलंदशहर से दो भाइयों को लिया हिरासत में

दरअसल, यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के जनसेवा केंद्र से फर्जी आधार कार्ड बनवाने के सामान बरामदगी की भी कार्रवाई की है. इसके अलावा रबूपुरा से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन अहमदगढ़ और रबूपुरा में पुलिस कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई है.

पुष्पेंद्र और उसके भाई पवन का नाम सीमा हैदर से पूछताछ के दौरान सामने आया था. आरोपियों ने पाकिस्तान से सीमा के भारत आने के लिए कुछ दस्तावेजों में छेड़छाड़ की थी. गिरफ्तार आरोपियों को यूपी एटीएस अपने साथ ले गई है. जांच टीम सीमा के अवैध तरीके से सिंध प्रांत से नेपाल होते हुए भारत आने में और किन लोगों ने मदद की है और किन्हें इस बारे में जानकारी थी, इसकी जांच कर रही है.

बुलंदशहर में शादी करने पहुंचे थे सीमा और सचिन

यूपी एटीएस को जांच के दौरान पता चला है कि बुलंदशहर सचिन का ननिहाल है और वह सीमा को लेकर यहां शादी करने के लिए आया था. इसी दौरान पुष्पेंद्र मीणा जो अहमदगढ़ में जनसेवा केंद्र चलाता है उससे भी दोनों की मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ कुछ छेड़छाड़ की थी. इसमें उसके भाई ने भी मदद की थी. अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बरामद किए गए तीन आधार कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने आधार कार्ड बनाने में मदद करने वालों की तलाश में टीम जुटने की भी जानकारी दी थी. इससे पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि आधार कार्ड एडिट कर बनाए गए हैं. इन्हीं आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सीमा हैदर के नेपाल में रहने और बस में सुरक्षाकर्मियों की गहन जांच से बचने की आशंका जताई जा रही है.

हालांकि आधार कार्ड बरामदगी के बावजूद पुलिस ने दर्ज किए गए केस में धोखाधड़ी की धारा नहीं लगाई थी. जिसके चलते सचिन और सीमा को जल्द जमानत मिल गई थी. अब बुलंदशहर के अहमदगढ़ में की गई कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द पुलिस गहन जांच कर इस मामले का अधिकारिक खुलासा करेगी.

सीमा को अहमदगढ़ निवासी बताकर लिया था कमरा

रबूपुरा के आंबेडकर निवासी मकान मालिक ने जानकारी दी थी कि सचिन ने उन्हें सीमा को अहमदगढ़ निवासी बताकर कमरा किराये पर लिया था. उसने कहा था कि उसकी रिश्तेदारी में रहने वाली महिला से उसकी शादी हुई है. अहदमगढ़ के पास बड़ा गांव में सचिन की बुआ रहती हैं. बताया जा रहा है कि उन्हीं के परिवार के युवकों के परिचित ने सचिन की मदद की थी.

सचिन से पूछताछ के बाद कार्रवाई

सचिन से सोमवार को एटीएस ने पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिली जानकारी के बाद जांच टीम ने रविवार को कार्रवाई की है. इधर, रबूपुरा में रविवार को भी बीमार होने के कारण सीमा ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं सचिन ने भी सामने आने से दूरी बरती है. परिजन दोनों की तबीयत खराब होने का हवाला देते रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का दावा है कि नोएडा के सचिन मीणा से पब्जी खेलने के दौरान उसे प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की फोन पर भी काफी समय तक बात हुई और फिर वह अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नोएडा आ गई है. सीमा हैदर ने मानवीयता के आधार पर राष्ट्रपति से 38 पन्नों की अर्जी लगाई है जिसमें उन्हें भारत में रहने की अनुमति देने की मांग की है. फिलहाल सीमा से यूपी एटीएस की पूछताछ जारी है जिसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें