21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung के Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स का भारत में होगा प्रोडक्शन, नोएडा में फैक्ट्री

मार्केट रिसर्च एंड एनालिटिक्स फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे.

Samsung Smartphone Manufacturing Plant in Noida: दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर Samsung अपने प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करेगी. कंपनी को भरोसा है कि हाल ही में पेश अपने मुड़ने वाले (फोल्डेबल) फोन से वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी. सैमसंग की योजना अपने सबसे महंगे उपकरणों को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को पेश करने की है. इनके लिए बुकिंग 27 जुलाई की मध्यरात्रि से होगी. सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (सीईओ) जे बी पार्क ने कहा, Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Flip 5 दोनों का मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नोएडा कारखाने में किया जाएगा.

भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे

मार्केट रिसर्च एंड एनालिटिक्स फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे. सैमसंग ने Fold 4 और Flip 4 सीरीज के प्रोडक्ट्स का भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू किया था. इन प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारने के चार महीने बाद भारत में इनका प्रोडक्शन शुरू हुआ था. सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा कि भारत में कंज्यूमर्स को शुरुआत से ही मेड इन इंडिया Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Flip 5 फोन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में लोग अपने प्रोडक्ट्स की कीमत चाहते हैं. मैंने ग्रामीण बाजारों में भी ऐसा ही देखा है. यदि ग्राहकों को यह मिलता है, तो नई श्रेणियों में भी स्वीकार्यता देखने को मिलती है.

कितनी होगी कीमत

Galaxy Z Fold 5 का दाम 1.54 लाख से 1.85 लाख रुपये के बीच होगा. इसकी इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 256 GB से 1 TB तक होगी. वहीं Galaxy Flip 5 भारत में 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये में उपलब्ध होगा. मार्केट रिसर्च एंड एनालिटिक्स कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री ग्लोबल लेवल पर 2027 में 10.15 करोड़ यूनिट पर पहुंच जाएगी. 2026 में यह 7.86 करोड़ यूनिट रहेगी. इस बाजार पर सैमसंग और Apple का दबदबा रहेगा. एक मार्केट रिसर्च फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे आगे रही है. कंपनी 5G डिवाइसेज के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen चिपसेट और IPX 8 सर्टिफिकेशन से लैस हैं. इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें