25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Make In India: अब भारत में बनेगी सैमसंग की ग्लैक्सी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 फोन, कंपनी नोएडा में लगाएगी कारखाना

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Make In India पॉलिसी और China Plus One Strategy का असर दिख रहा है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अपने दो फोन के उत्पादन के लिए कारखाना लगाने वाली है.

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Make In India पॉलिसी और China Plus One Strategy का असर दिख रहा है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अपने दो फोन के उत्पादन के लिए कारखाना लगाने वाली है. कंपनी के द्वारा हाई एंड की स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का उत्पादन करने के लिए नोएडा में फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा. सैमसंग ने भरोसा जताया है कि हाल ही में पेश अपने मुड़ने वाले (फोल्डेबल) फोन से वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी. भारत में कारखाना लगाने की जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा गुरुवार को दी गयी है.

2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे सैंमसंग

सैमसंग की योजना अपने सबसे महंगे उपकरणों को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को पेश करने वाली है. इनके लिए बुकिंग आज मध्यरात्रि से होगी. सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे बी पार्क ने कहा कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 दोनों का विनिर्माण कंपनी के नोएडा कारखाने में किया जाएगा. बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे. सैमसंग ने फोल्ड 4 और फ्लिप 4 श्रृंखला के उत्पादों का भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू किया था. इन उत्पादों को बाजार में उतारने के चार माह बाद भारत में इनका उत्पादन शुरू हुआ था.

भारतीय ग्राहकों को मिलेगा ‘मेन इन इंडिया’ फोन

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं को शुरुआत से ही ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी फोल्ड 5 और गैलेक्स फ्लिप 5 फोन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में लोग अपने उत्पादों का मूल्य चाहते हैं. मैंने ग्रामीण बाजारों में भी ऐसा ही देखा है. यदि ग्राहकों को यह मिलता है, तो नई श्रेणियों में भी स्वीकार्यता देखने को मिलती है. गैलेक्सी फोल्ड 5 का दाम 1.54 लाख से 1.85 लाख रुपये के बीच होगा. इसकी आंतरिक स्टोरेज क्षमता 256 जीबी से एक टीबी तक होगी. वहीं, गैलेक्सी फ्लिप 5 भारत में 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये में उपलब्ध होगा. बाजार शोध एवं विश्लेषण कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री वैश्विक स्तर पर 2027 में 10.15 करोड़ इकाई पर पहुंच जाएगी. 2026 में यह 7.86 करोड़ इकाई रहेगी. इस बाजार पर सैमसंग और एप्पल का दबदबा रहेगा.

Also Read: Business News in Hindi Live: बाजार की मजबूत हुई शुरूआत, सेंसेक्स में 185.81 अंक की बढ़त, NIFTY 19,844 के पार

एप्पल ने भी लगाया था कारखाना

एक बाजार अनुसंधान फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे आगे रही है. कंपनी 5जी उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स 8 प्रमाणन से लैस हैं. इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे. बता दें कि इससे पहले एप्पल ने आई-फोन बनाने की फैक्ट्री भारत में लगायी थी. वित्त वर्ष 2023 में एप्पल ने भारत में 7 बिलियन डॉलर के आईफोन का प्रोडक्शन किया है, जोकि ग्लोबल प्रोडक्शन का 7 फीसदी है. जबकि साल 2021 में यह हिस्सेदारी सिर्फ 1 फीसदी ही थी.

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त करेंगे जारी, खाते में आएंगे 17 हजार करोड़ रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें