Skoda India Monsoon Service Campaign: वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून सर्विस अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बुधवार को इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान के तहत स्कोडा इंडिया अपने ग्राहकों को गाड़ियों की सर्विसिंग से लेकर उसके रखरखाव और ऑटोपार्ट्स में बदलाव के लिए ऑफर दे रही है. कंपनी की ओर से यह अभियान आगामी सात अगस्त तक चलाया जाएगा. कंपनी द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान का उद्देश्य बरसात के मौसम के दौरान गाड़ियों के रखरखाव को बढ़ावा देना है. सबसे बड़ी बात यह है कि स्कोडा इंडिया अपने ग्राहकों को कारों के चुनिंदा पार्ट्स पर 15 फीसदी तक छूट, वैल्यू एडेड सर्विस और चुनिंदा एक्सेसरीज पर 10 फीसदी तक की छूट का फायदा दे रही है. इसके साथ ही, कंपनी की ओर से ग्राहकों को टायरों को अपग्रेड कराने पर अतिरिक्त तोहफे देने का भी ऑफर दिया जा रहा है.
कॉन्टिनेंटल टायरों के अपग्रडेशन पर तोहफा
स्कोडा इंडिया ने मानसून सर्विस अभियान की घोषणा के दौरान कहा है कि जो लोग कॉन्टिनेंटल टायरों में अपग्रेड करेंगे उन्हें अतिरिक्त तोहफे भी मिलेंगे. मानसून सर्विस अभियान में रोड-साइड असिस्टेंस (आरएसए) के दूसरे और तीसरे साल पर 20 फीसदी तक की छूट भी शामिल है. सभी मौजूदा और नए स्कोडा ग्राहक अपने ओनरशिप की किसी भी अवधि के दौरान इन एक्सटेंडेड और एनिटाइम वारंटी का लाभ उठा सकते हैं.
भारत में स्कोडा के कितने मॉडल
भारत में कार निर्माता कंपनी स्कोडा के तीन मॉडल कुशाक, कोडियाक और स्लाविया की बिक्री की जा रही है. कंपनी कुशाक का मोंटे कार्लो वर्जन भी बेचती है, जो इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन में कुशाक पर मैट वर्जन को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया है. स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0 टीएसआई के लिए इसकी कीमत की शुरुता करीब 16.19 लाख रुपये से होती है. हालांकि, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 टीएसआई के लिए कीमत 19.39 लाख रुपये तक जाती है, जबकि मैट एडिशन सिर्फ 500 यूनिट्स तक सीमित है. इसे कुशाक के स्टाइल और मोंटे कार्लो वैरिएंट के बीच रखा गया है.
कारों के फीचर्स
स्कोडा के इन मॉडलों में वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 25.4-सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस को सपोर्ट करेगा. पिछले महीने ब्रांड ने स्कोडावर्स इंडिया के साथ एनएफटी क्षेत्र में एंट्री का ऐलान किया है. यह एनएफटी बिक्री के साथ यूजर्स को जोड़ने के लिए एक वेब 3.0 प्लेटफॉर्म है. यह यूनिक डिजिटल आर्ट की पेशकश करेगा, जिससे ग्राहक विशेष यूटिलिटी और एक्सपीरियंस ले पाएंगे. इसका उद्देश्य लंबी अवधि में बातचीत करने, एंगेज होने और सह-निर्माण करने के लिए स्कोडा के चाहने वालों की एक कम्युनिटी बनाना है. स्कोडावर्स इंडिया मौजूदा ग्लोबल वेब 3.0 इनिशिएटिव स्कोडावर्स का एक हिस्सा है.
स्कोडा के सबसे सस्ते और महंगे मॉडल
बताते चलें कि भारत के कार बाजार में स्कोडा कार का सबसे सस्ता मॉडल स्लाविया है, जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, कंपनी का सबसे महंगा मॉउल कोडिएक है, जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 37.99 लाख रुपये से शुरू होती है. मुख्य रूप से भारत में स्कोडा के चार मॉडल्स बेचे जाते हैं. इसमें एसयूवी कैटेगरी में दो कार और सेडान कैटेगरी में दो कार शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी की दो कारें इनयाक और कामिक जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं.
स्कोडा कार के उपलब्ध मॉडल्स
स्कोडा कुशाक
-
सिक्योरिटी : 5 स्टार
-
स्पीड : 17-19 किमी प्रति लीटर
-
इंजन : 114-148 bhp
-
कीमत : एक्स शोरूम में 11.59 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा स्लाविया
-
सिक्योरिटी : 5 स्टार
-
स्पीड : 18-20 किमी प्रति लीटर
-
इंजन : 114-148 bhp
-
कीमत : एक्स शोरूम में 11.39 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा कोडिएक
-
सिक्योरिटी : 5 स्टार
-
स्पीड : 12-13 किमी प्रति लीटर
-
इंजन : 188 bhp
-
कीमत : एक्स शोरूम में 37.99 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा सुपर्ब
-
सिक्योरिटी : 5 स्टार
-
स्पीड : 15 किमी प्रति लीटर
-
इंजन : 188 bhp
-
कीमत : एक्स शोरूम में 34.17 लाख रुपये से शुरू
Also Read: नवंबर में स्कोडा की न्यू जेनरेशन कार Superb से उठेगा पर्दा, यहां जानें पूरी डिटेल्स
प्रतीक्षित मॉडल
स्कोडा इनयाक
-
अनुमानित कीमत : 50.00 लाख रुपये से शुरू
-
अपेक्षित लॉन्चिंग : अप्रैल 2024
स्कोडा कामिक
-
अनुमानित कीमत : Rs. 22.00 लाख रुपये से शुरू
-
अपेक्षित लॉन्चिंग : सितंबर 2025