BPSC 67th Mains Result: BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा को लेकर बीपीएससी की ओर से जानकारी साझा की गई है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि अगस्त महीने में इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं, 802 पदों पर बहाली होने वाली है. परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इंटरव्यू के बारे में कहा जा रहा है कि इसका आयोजन सितंबर के महीने में होगा. वहीं, कॉपियों के मुल्याकंन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इसके अंतर्गत अब एक सवाल के जवाब को एक शिक्षक देखने वाले हैं. इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
बीपीएससी ने सूचना जारी कर यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभयर्थी ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों के अनुसार सभी कागजात की मूल प्रति अपने पास रखें. इसमें EWS/ FFD, दिव्यांगता, एनओसी आदि शामिल है. बीपीएस का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सफल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि बीपीएससी का रिजल्ट आयोग की आधिकारीक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जारी होगा. इसपर अपना रिजल्ट सभी अभ्यर्थी देख सकेंगे.
Also Read: बिहार: दानापुर और बेंगलुरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों को होगा फायदा, देखें रूट और टाइम टेबल
11 हजार परीक्षार्थियों लंबे समय से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. पहले 14 मई को परिणाम के घोषित होने की बात सामने आई थी. यह भी कहा जा रहा था कि जून या जुलाई में परिणाम घोषित होंगे. लेकिन, अब बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि अगस्त में परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो सकती है. आशंका जताई जा रही है कि अगस्त में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. एक दर्जन से अधिक पदों के 802 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा में लगभग 11 हजार परीक्षार्थी शामिल है. इनके द्वारा जीएस वन और जीएस टू पेपर के हल किये गये प्रश्नों की कुल संख्या लगभग तीन लाख है. इनमें प्रश्नों का मूल्यांकन करने में समय लगा है. मालूम हो कि निष्पक्ष परिणाम महत्वपूर्ण है. इस कारण ही समय लगा है.
बता दें कि पेपर के मूल्यांकन के लिए हर दिन 12-12 कंप्यूटरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वैकल्पिक विषयों का मूल्यांकन छह कंप्यूटरों पर जारी है. किसी विषय की सभी उत्तरपुस्तिकाओं के किसी एक प्रश्न का मूल्यांकन एक ही परीक्षक की ओर से कराए जाने के कारण परीक्षक को बहुत अधिक समय देना पड़ रहा है. मूल्यांकन में लगे अधिक समय के संबंध में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बदली हुई मूल्यांकन शैली के कारण लग रहे अधिक समय को इंटरव्यू बोर्ड की संख्या बढ़ाकर एडजेस्ट करने का प्रयास किया जायेगा और अंतिम रिजल्ट समय से देने का प्रयास होगा. मालूम हो कि एग्जाम कैलेंडर में 28 जुलाई अंतिम रिजल्ट प्रकाशित करने की तिथि निर्धारित की गयी है.
Also Read: बिहार की बेटी फलक की फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें यहां तक पहुंचने की वजह
इधर, 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन शुरू हो चुका है. इसी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी लागू हो गई. इसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन बीपीएससी की साइट पर फॉर्म भरने के दौरान कर रहे हैं, उसका रजिस्ट्रेशन बीपीएससी के सर्वर में स्थायी रूप से सेव हो जायेगा . रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुए आइडी और पासवर्ड के द्वारा वह आगे अन्य परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसे फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आगे बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली अन्य परीक्षाओं के फॉर्म भरने के दौरान किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन को भी इसी के तर्ज पर स्थायी बनाने का निर्णय लिया गया है. यह पहली परीक्षा है जिसमें समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ होने वाली है. बीपीएससी 69 वीं परीक्षा के लिए पांच अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथी पांच अगस्त है. इधर, 69वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा.