डीएमसीएच परिसर में नर्स छात्रावास के निकट गुरुवार को अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. उसके शरीर व सिर पर जख्म के निशान थे. सिर फटा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसकी हत्या की गयी है. परिजन भी हत्या कर शव को फेंकने की बात कह रहे थे. शव की पहचान कोतवाली ओपी के निकट के तपेश्वर मंडल के पुत्र सुमन कुमार मंडल (19) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति व बेंता ओपी अध्यक्ष रेखा कुमारी वहां पहुंचीं. उसकी मां का कहना था कि नशापान कराकर पुत्र की हत्या की गयी है. रात में एक युवक ने उससे झगड़ा किया था. इसके बाद पुत्र को खाना दिया. महिला का कहना था कि पुत्र ने खाना नहीं खाया. रात के दो बजे वह घर से निकल गया. इसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह में पुत्र का शव मिला. सुमन ठेला चलाता था. इससे परिवार का गुजारा चलता था.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग को नाका छह के निकट जाम कर दिया. सुबह सात बजे से दो घंटे तक सड़क जाम रहा. लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति व बेंता ओपीध्यक्ष रेखा कुमारी के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. जाम समाप्त किया. स्थानीय लोगों के अनुसार सुमन का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. सुमन ठेला चलाता था. सुमन की मां का कहना है कि उसके पास घर भी नहीं है. किसी तरह सड़क पर रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. पुत्र अविवाहित था. ठेला चलाकर किसी तरह परिवार का जीवन यापन कर रहा था.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. सिर फटा हुआ है. जांच की जा रही है. हत्या किसने की, यह पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
कुमार कीर्ति, थानाध्यक्ष, लहेरियासराय
बिहार के मधुबनी जिले के धनहा थाने की कठार पंचायत के वार्ड नंबर 13 में गुरुवार को एक किशोर सफी आलम (13) का शव रस्सी में लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि किसी व्यक्ति ने उसकी हत्या कर शव को रस्सी से लटका दिया है. ताकि आत्महत्या बताया जा सके. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि सफी अकेले ही चार दिनों से अपने घर में रह रहा था. घर उसके के माता-पिता और सभी परिवार के लोग नैनहा गंडक दियारा में अपने डेरा पर खेती करने गए थे. घटना की सूचना गुरुवार को सुबह मिली. पूरा परिवार घटनास्थल घर पहुंचा. रो-रोकर पूरे परिवार का बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को रस्सी में बांधकर घर में लटका दिया गया है.
पड़ोसी हरख गोंड ने बताया कि सुबह पांच बजे किशोर से बात हुई. सफी आलम गद्दी (13) मधुबनी प्रखंड की कठार पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी गोगा गद्दी का पुत्र था. हत्या कर फांसी पर लटकता उसका शव मिला है. धनहा थाना की पुलिस ने जगह का मुआयना किया. जैसे ही युवक के फांसी से लटक कर मरने की खबर गांव में लगी दरवाजे पर देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पंचायत के मुखिया फारूक अंसारी व जिला पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता पहुंच कर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया.