रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलायी जा रही 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन एक सितंबर तक बढ़ा दिया है. यह ट्रेन पहले की तरह ही प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी. इसी प्रकार रेलवे ने 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन तीन सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को छह फेरों के लिए बढ़ाया दिया है. इसमें यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी एक सितंबर तक छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोंडा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रगौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी तीन सितंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 17.50 बजे, ऐषबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोंडा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में जेनरेटर सह लगेज यान के दो कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.