पटना जंक्शन पार्किंग एरिया में बुधवार की देर रात करीब 2:30 बजे पार्किंग में लगी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक से तेज रफ्तार में दौड़ गयी और वहां फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा गयी. यह देख मौके पर भगदड़ मच गई और लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. कार के नीचे दो लोग दबे थे, जिसका पैर फ्रैक्चर कर गया, वहीं दो अन्य को भी कार के धक्के से मामूली चोटें आयी है. सभी के सभी पंजाब से काम कर पटना लौटे थे और सुबह में अपने घर सीतामढ़ी जाने वाले थे.
सभी घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई. किसी तरह से कार के नीचे दबे लोगों को निकाला गया और सभी घायलों को पीएमसीएच अस्पताल ऑटो से भेजा गया. दरअसल लोगों ने एंबुलेंस को भी कॉल किया था, लेकिन हड़ताल होने की वजह से एंबुलेंस मौके पर नहीं आ सकी. इसके बाद लोगों ने ऑटो से सभी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया.
नाबालिग को जीआरपी ने लिया हिरासत में
पटना जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और नाबालिग भी हिरासत में हैं. पीएमसीएच में घायलों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जमुई से इलाज करवाने आए हुए थे कार मालिक
मिली जानकारी के अनुसार जमुई से केशव राज नाम के व्यक्ति अपने परिवार के साथ पत्नी का डॉक्टर से इलाज कराने जमुई से पटना आये थे. पटना में ही रह कर उनका छोटा भाई पढ़ाई करता है, लेकिन वहां कार लगाने की जगह नहीं थी तो केशव ने पटना जंक्शन के पार्किंग में ही अपना कार पार्क कर दिया. बुधवार की रात दूसरे दिन केशव कार पार्क कर पूरे परिवार के साथ पटना में रहने वाले अपने मौसेरे भाई के पास ही आराम करने चले गये. कार की देख रेख करने के लिए मौसेरे भाई के यहां रहने वाले एक नाबालिग को कार की चाभी दे दी.
Also Read: बिहार के ग्रामीण इलाकों की बदलेगी तस्वीर, 23 जिलों में 250 पुल-पुलिया का होगा निर्माण
नाबालिग ने ब्रेक की जगह एक्स्लेटर पर रख दिया था पैर
पटना जंक्शन के पार्किंग में नाबालिग कार में बैठा था. इस दौरान उसे गर्मी लगने लगी, इसी कारण से नाबालिग ने एसी चलाने के लिए कार स्टार्ट कर दिया. इसके बाद नाबालिग कार के अंदर छेड़ छाड़ करने लगा. इसी दौरान उसका पैर एक्स्लेटर पर चढ़ गया, जिससे कार तेज रफ्तार में दौड़ गयी और चार लोगों को रौंद दिया. कार की स्पीड इतनी अधिक की थी चार लोगों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कार में थे दो लोग, एक हो गया फरार
इस मामले में आरपीएफ ने कार सवार एक नाबालिग को पकड़ लिया है. जीआरपी की पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे. हंगामा बढ़ता देख दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है. वहीं लोगों ने कार सवार नाबालिग को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसने बताया कि अचानक कार के आगे बढ़ जाने की वजह से यह हादसा हुआ.
रोपनी का काम खत्म कर पंजाब से पटना पहुंचे थे सभी घायल
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी स्थित रुन्नी सैदपुर के मानेचौक भवानीपुर टोला के एक ही जगह के रहने वाले 11 सदस्य पंजाब में धान की रोपनी के लिए से दो माह पूर्व गए थे. वहां से काम खत्म होते ही सभी अमृतसर पंजाब मेल से पटना जंक्शन पहुंचे थे. जहां से सीतामढ़ी जाने के लिए सुबह उन्हें बस पकड़ना था, लेकिन रात होने के कारण पटना जंक्शन परिसर में सभी फुटपाथ पर सो गए, जिसके बाद यह हादसा हुआ. घायल रूपेश कुमार के जीजा के मुताबिक इलाज जारी है. रूपेश का पूरा पैर फ्रैक्चर हो गया है.