सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने एक नया आदेश देते हुए कहा है कि विभाग के कोई भी पदाधिकारी आठ घंटे कार्यालय कक्ष में समय व्यतीत नहीं करेंगे. वे सिर्फ चार घंटा कार्यालय के कार्य के लिए समय देंगे, जबकि चार घंटा फील्ड में रहकर उन्हें विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा. मुख्यालय पहुंचने व थोड़ी देर अतिथि गृह में विश्राम के बाद जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने डीइओ कार्यालय सहित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. कर्मियों के किये जा रहे निरीक्षण व संचालित विद्यालयीय योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की.
छात्रों की उपस्थिति कम रहने पर जताई चिंता
के के पाठक का मुख्स फोकस साफ सफाई सहित कर्मियों की कार्यशैली को जानने पर था. एसएसए के सभागार में छज्जा में लगे पर्दे को हटवाकर उसमें रखे सामान के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की. इसके बाद एमआइएस कार्यालय व लेखा पदाधिकार के कार्यालय की उन्होंने जांच की. एसएसए के सहायक अभियंता हैदर अंसारी के कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहने पर फटकार लगाते हुए उनके द्वारा किये गये विद्यालयों के निरीक्षण की जानकारी ली. साथ ही विद्यालयों में स्थापित शौचालयों व भवन की खराब स्थिति पर फटकार लगाते हुए उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया. वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को भी शिक्षा विभाग के कार्य में कैसे बेहतर सुधार हो सकता है, इसपर कारगर कदम उठाने की बात कही. अभी भी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रहने पर अपर मुख्य सचिव ने चिंता जतायी.
उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने का दिया निर्देश
उच्च विद्यालयों के निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव ने डीइओ मिथिलेश कुमार ने सभी उच्च विद्यालयों में 20-20 की संख्या में कंप्यूटर के साथ कंप्यूटर लैब स्थापित करने का निर्देश दिया.
डायट के प्रशिक्षण कक्ष में लगेगा एसी
डीइओ कार्यालय के निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव सीधे जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट पहुंचे. जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों से कुछ अहम जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षु शिक्षकों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में जाना. वहीं डायट के प्राचार्य राहुल पटेल द्वारा सभी संचालित कक्षाओं का भ्रमण कराया गया. कक्षा भ्रमण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने सभी वर्ग कक्ष में एयर कंडीशन लगवाने का निर्देश डीएम को दिया. प्राचार्य द्वारा डायट भवन का चुनाव व परीक्षा के लिए अधिग्रहित करने की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव ने डीएम को अधिग्रहित नहीं करने का निर्देश दिया. मुख्यालय पहुंचने से पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक भगवानपुर व बसंतपुर प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. साथ ही उन्होंने शिक्षक उपस्थिति, छात्रोंपस्थिति, संचालित योजनाएं, शौचालय, साफ सफाई आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर मचा था हड़कंप
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के जिला दौरा को लेकर शिक्षक व कर्मियों को कौन कहे पदाधिकारियों में हड़कंप मचा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, डीपीओ राजेंद्र सिंह, डीपीओ अशोक कुमार पांडे व डीपीओ अवधेश कुमार के चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा था कि कहीं कुछ कार्रवाई न कर दें. वहीं शिक्षक अपने संपर्क सूत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव के आवागमन पर नजर बनाये हुए थे. उनके पल-पल की गतिविधि का एक दूसरे को मैसेज पास कर रहे थे.
Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब हर महीने होगा निरीक्षण, के के पाठक ने राज्य के सभी डीएम को लिखा लेटर
अपर मुख्य सचिव ने भगवानपुर में किया विद्यालयों की जांच
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को भगवानपुर हाट क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव ने सबसे पहले उच्च विद्यालय माघर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवेंद्र विनोद कुशवाहा से विद्यालय के संबंध में पूछताछ की. पाठक ने अपने निरीक्षण में पठन पाठन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, प्रयोगशाला, शौचालय, मिड डे मिल का भी जांच किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़ियां बसंती के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को विद्यालय कार्यालय को नये भवन में स्थापित करने का निर्देश दिया. कक्षा में छात्र छात्राओं से जानकारी ली कि पढ़ाई विषयनुसार होती है या नहीं. सभी शिक्षक नियमित विद्यालय आते है या नहीं. मौके पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार आदि उपस्थित रहे.