सांसद सुदर्शन भगत के गृह प्रखंड डुमरी स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि टांगरडीह में शिक्षकों की कमी है. प्लस टू सेक्शन में 11 शिक्षकों के बदले वर्तमान में कला में मात्र एक शिक्षिका सुमित्रा उरांव व कॉमर्स में एक शिक्षक अभिषेक मिंज कार्यरत हैं. उवि में नौ शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि उच्च व इंटर विद्यालय में बच्चों की संख्या 510 हैं. प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह आदर्श विद्यालय के रूप में संचालित है, परंतु विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रही है.
इस वर्ष छह माह के अंतराल में छह शिक्षकों का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया, जिसमें विभागीय कार्रवाई के कारण विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार महतो (अर्थशास्त्र) को भरनो व अमरेश कुमार टोप्पो (संस्कृत) को कामडारा में प्रतिनियोजित किया गया है. निदेशक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा बरखा रानी पन्ना (हिंदी) को ठाकुरगांव रातू, रश्मि बाड़ा (भूगोल) का रामगढ़ जिले में स्थानांतरण कर दिया गया है.
पॉल मिक्की तिग्गा (रसायन) को रायडीह, सोनम साहू (संस्कृत) को कामडारा में प्रतिनियोजन किया गया है. इस संबंध में प्रभारी एचएम प्रफ्फुल समीर मिंज ने बताया कि इन सभी शिक्षकों का इस वर्ष दूसरे विद्यालय प्रतिनियोजित या स्थानांतरण कर दिया गया है. इंटर विद्यालय में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए हमलोग उवि के शिक्षक इंटर के छात्रों को पढ़ा देते हैं.
उन्होंने बताया कि डीएसइ गुमला को पत्र प्रेषित कर उपरोक्त विषयों के प्रतिनियोजित व स्थानांतरित शिक्षकों की जगह नये शिक्षक की मांग की गयी है, ताकि आकांक्षी प्रखंड के आदर्श विद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई सुचारू रूप से की जा सके. वहीं इंटर में वोकेशनल कोर्स, कंप्यूटर एंड हार्डवेयर, हेल्थ केयर, कुडुख की पढ़ाई होती है.