22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: रवींद्र जडेजा ने कुलदीप यादव के हेयर स्टाइल का उड़ाया मजाक, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

भारत ने गुरुवार को पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया हैं. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों ने सात विकेट शेयर किये. मैच के बाद रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मैच के बारे में बात की, जहां जडेजा ने कुलदीप के बालों का मजाब उड़ाया.

भारतीय क्रिकेट टीम को रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में एक नई स्पिन-गेंदबाजी जोड़ी मिल गयी है. इस जोड़ी ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. दोनों ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 7 विकेट चटकाए. उनके प्रदर्शन ने मेजबान टीम को केवल 114 रन पर बिखेर दिया. बाद में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 115 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

कुलदीप-जडेजा की बातचीत वायरल

मैच के बाद जब कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा बातचीत के लिए बैठे, तो जडेजा ने कुलदीप के हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाया. लेकिन बदले में कुलदीप ने जडेजा को जबरदस्त जवाब दिया. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, जडेजा और कुलदीप को पहले वनडे के समापन के बाद खुलकर बातचीत करते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत जडेजा द्वारा मजाकिया अंदाज में कुलदीप के हेयरस्टाइल की तारीफ करने से होती है. जवाब में, कुलदीप ने कहा कि यह जडेजा ही हैं जिनसे उन्होंने सब कुछ सीखा है क्योंकि वह उनके पसंदीदा हैं.

Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर कुलदीप यादव ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, मौका नहीं मिलने पर कही यह बात
कुलदीप के बालों का उड़ाया मजाक

जडेजा ने वीडियो की शुरुआत में कहा, ‘कुलदीप बारबाडोस के इस गर्म मौसम में भारत से अपने साथ एक अच्छा हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. केवल लंबे बाल ही इस गर्मी में आपकी रक्षा कर सकते हैं, अगर आप यहां छोटे बाल रखेंगे तो आपका सिर जल जाएगा.’ कुलदीप ने कहा, ‘मैं रवींद्र जडेजा के हर काम में उनका अनुसरण करता हूं, वह मेरे पसंदीदा हैं.’ दोनों ने क्रिकेट संबंधी मामलों पर भी चर्चा की, जिसमें कुलदीप ने टीम की पेस बैटरी की प्रशंसा की, जिस तरह से शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिससे स्पिनरों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मंच तैयार हुआ.


मुकेश ने चटकाया एक विकेट

कुलदीप ने कहा कि तेज गेंदबाजों ने आज हमें अच्छी शुरुआत दी, मुकेश (कुमार) ने अपने पदार्पण मैच में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप ने जिस तरह से जडेजा की तारीफ की, उसकी भी सराहना की, जिससे इस जोड़ी को बारबाडोस में दंगा करने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि जब आप आक्रमण में आए, तो आप ढेर सारे विकेट लेते रहे और फिर मैं अंदर आया और बाकी विकेट ले लिया. मुझे लगता है कि हमने बिल्कुल वैसे ही गेंदबाजी की जैसे एक जोड़ी को करनी चाहिए, हमने एक अच्छी गेंदबाजी इकाई की तरह गेंदबाजी की.’

Also Read: जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर करेंगे नेशनल टीम में वापसी, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की पुष्टि
यहां पढ़ें पूरी बातचीत

रवींद्र जडेजा ने मजाकिया अंदाज में कुलदीप के बालों की तारीफ करने के बाद उनसे पहला सवाल दागा कि आपने तो कमाल की गेंदबाजी की. आपने जसे ही बॉलिंग स्टार्ट की फटाफट चार विकेट निपटा दिये, क्या बात क्या है… इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने कहा, फास्ट बॉलर्स ने बड़ा अच्छा स्टार्ट किया था. मुकेश कुमार का डेब्यू था, उसने अच्छा बॉल डाला और विकेट चटकाये. फिर जैसे ही आपकी बॉलिंग आयी, आपने ठक-ठक-ठक-ठक आउट कर दिये. तो जो कुछ बचे खुचे विकेट थे तो मैने सोचा कि चलो फिर आउट करते हैं इनको. एक अच्छी बॉलिंग यूनिट की तरह हमने गेंदबाजी की और सफलता मिली.

पिच से काफी टर्न मिला

रवींद्र जडेजा ने वीडियो में कहा कि विकेट से अच्छा स्पिन था. जब कोई स्पिनर गेंदबाजी शुरू करता है तो वह टर्न और उछाल को माप लेता है. तो कोशिश हमारी यही थी कि रन कम देने हैं. जैसे हमने दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी की तो गेंद में काफी टर्न था. बॉल बल्ले पर आ नहीं रही थी. बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो रही थी. ऐसे में बॉलिंग युनिट ने पहले जो रन रोकने का काम किया वह फायदेमंद रहा.

विराट कोहली के फिल्डिंग की तारीफ की

दोनों की स्टार गेंदबाजों ने विराट कोहली के कैच की काफी तारीफ की. जडेजा ने कहा कि बल्लेबाज ने जैसे ही ड्राइव लगाया कुछ ही सेकंड में गेंद विराट के पास पहुंचा और उन्होंने काफी लो कैच पकड़ा जो शानदार था. फिल्डर जब बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो गेंदबाजों को भी हौसला मिलता है. कुलदीप ने जडेजा से पूछा कि आपको दूसरों की गेंद पर ऐसा कैच पकड़ते देखा है, लेकिन जब विराट ने आपकी गेंद पर कैच पकड़ा तो आपको कैसा लगा. इसपर जडेजा ने कहा कि वह काफी मुश्किल कैच था, मैं काफी खुश था विराट की फिल्डिंग देखकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें