20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMSBY: केंद्र सरकार देगी 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर, मात्र 20 रुपये होंगे खर्च, जानें कैसे करें अप्लाई

PMSBY: केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र बीस रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है.

PMSBY: केंद्र सरकार के द्वारा आमलोगों को आर्थिक और सामाजिक रुप से सबल बनाने को लेकर बड़े स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसमें से एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana). केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र बीस रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा ये बीमा योजना ऐसे लोगों के लिए लायी गयी है जो ज्यादा प्रीमियम देकर अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा नहीं खरीद सकते हैं. केंद्र सरकार की इय योजना का लाभ कोई भी 18 से 70 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति ले सकता है. इसके साथ ही, आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.

पहले 12 रुपये में ले सकते थे बीमा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरूआत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी. इसके तहत दुर्घटना की स्थिति में परिवार के लोगों को दो लाख का मुआवजा दिया जाता है. इस बीमा का लाभ लेने के लिए एक जून 2022 से पहले व्यक्ति को सालाना 12 रुपये दोने होते थे. मगर, केंद्र सरकार के द्वारा इस बीमा योजना की राशि को बढ़ा दिया गया. इसके तहत अब बीमित व्यक्ति को 20 रुपये देने होते हैं. योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर या स्थाई विकलांगता होने पर आश्रितों को 2 लाख रुपये. आंशिक विकलांगता होने पर एक लाख रुपये की रकम आश्रितों को दी जाती है. केंद्र सरकार के द्वारा इस वर्ष अप्रैल तक इस स्कीम के जरिए 2,302.26 करोड़ क्लेम का भुगतान किया जा चुका है. वर्तमान में PMSBY में 34.18 करोड़ से अधिक लोगों ने बीमा कराया है.

Also Read: Business News in Hindi Live: वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा, अब भारतीय कंपनियां विदेश में हो सकती हैं सूचीबद्ध

PMSBY का कौन ले सकता है लाभ

PMSBY का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके साथ ही, उसकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होना चाहिए. 70 साल के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. PMSBY लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक अकाउंट से प्रीमियम का पैसा सीधे डेबिट हो जाता है. अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी. बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी. अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है. बीमा लेने वाले व्यक्ति को ये सुनिश्चित करना होता है कि 31 मई तक उसका बीमा रिन्यू हो गया है. बीमा की साइकिल 31 मई से एक जून तक चलती है. इसका अर्थ है कि किसी का बीमा 31 मई 2023 को रिन्यू हुआ तो उसका इंश्योरेंस कवर एक जून 2023 से शुरू होकर 31 मई 2024 तक होगा.

Also Read: Jio Finance Blackrock: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने बनाई ज्वॉइंट कंपनी, निवेशकों को होगा बड़ा फायदा

कैसे होता है रजिस्ट्रेशन

कोई भी व्यक्ति उसका बैंक खाता जिस बैंक में है, उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप PMSBY के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए. बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं. बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है. सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं.

Also Read: Bank 5-Day Working: बैंकों में पांच दिन काम और कर्मचारियों को दो दिन आराम! आज होगा फैसला, जानें हर अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें