12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द, जानें कहां, कैसे चेक करें

Rajasthan PTET Allotment Result 2023 : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा आज ptetggtu.com पर राजस्थान पीटीईटी 2023 के सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Rajasthan PTET Allotment Result 2023 : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2023 के सीट आवंटन परिणाम जल्द ही घोषित करेगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे ptetggtu.com पर देख सकते हैं. मूल रूप से, राजस्थान पीटीईटी सीट आवंटन परिणाम 23 जुलाई को आने वाला था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था.

एडमिशन फीस 24 से 28 जुलाई के बीच जमा करना होगा

जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है, उन्होंने चार वर्षीय एकीकृत बीए-बीएड या बीएससी-बीएड या दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने पर अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं. आवंटन सूची जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को 24 से 28 जुलाई के बीच ₹22,000 का प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.

29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा

उन्हें 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच काउंसलिंग के बाद आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग के बाद, जो लोग अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटन रिपोर्ट 8 अगस्त को घोषित की जाएगी और पात्र उम्मीदवार 9 से 12 अगस्त के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं. यहां शेड्यूल देखें . बता दें कि राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई थी.

पीटीईटी 2023 आवंटन परिणाम की चेक करने का तरीका

पीटीईटी 2023 आवंटन परिणाम की चेक करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं.

  • 4 वर्षीय या दो वर्षीय बीएड आवंटन परिणाम के लिए लिंक खोलें.

  • यदि आवश्यक हो तो अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • सीट आवंटन परिणाम 2023 जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए पेज का प्रिंटआउट ले लें.

Also Read: आईआईएम लखनऊ ने सेल्स और मार्केटिंग लीडरशिप में एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया, एडमिशन प्रोसेस, फीस
Also Read: ICSI सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
Also Read: बीपीएससी 69वीं भर्ती की वैकेंसी में हुआ बंपर इजाफा, अब 422 पदों पर होगी बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें