15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में सांड के हमले से सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई मौत, एक महिला घायल

गोरखपुर में आवारा सांड ने एक बजुर्ग और एक महिला पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की इस हमले में मौत हो गयी. जबकि महिला बुरी तरह घायल हो गयी. शहर में इससे पहले भी सांड के हमले से कई लोगों की मौत हुई है. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

गोरखपुर: गोरखपुर महानगर में सड़कों पर इन दिनों सांड और कुत्ते काफी तादाद में दिखाई दे रहे हैं. जिससे आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है. गोरखपुर के शाहपुर इलाके के राम जानकी नगर में टहलने निकले सेवानिवृत्त शिक्षक को सांड ने पटक दिया. जिससे बुरी तरह से घायल हो गए. उधर से गुजर रही एक महिला पर भी सांड ने हमला कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने सांड को खदेड़ कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सेवानिवृत्ति शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

सुबह टहलते समय किया हमला

महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुधरामपुर के रहने वाले हाजी जैदुल्लाह खान गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगा टोला में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार की सुबह 5 बजे नमाज पढ़ने के बाद रोज की तरह टहलने निकले थे. वह टहलते हुए रामजानकी नगर पहुंचे थे कि अचानक सांड उन्हें सींगों से उठाकर पटक दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए.

Also Read: UP News: यूपी में 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, हर गांव-हर नगर से आएगा अमृत कलश
महिला पर भी सांड ने किया हमला

वहीं घर में काम करने जा रही सुजीता देवी को भी सांड ने पटक दिया. जिसके बाद उसने शोर मचाया. उसकी शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और सांड को भगाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर परतावल चले गए.

112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया

हाजी जैदुल्लाह 5 वर्ष पहले परतावल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा और भटगांव में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उसके चार बेटे हैं. जिसमें दो बेटे अरब में रहते हैं. उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. स्थानीय नागरिकों की मानें तो डायल 112 को सूचना देने पर पुलिस आई थी और घायलों को लेकर जिला अस्पताल गई थी.

सांड के हमले में कई की जान गई

महानगर में हाल के दिनों में सांड का आतंक बहुत बढ़ा है. गोरखपुर महानगर के तिवारीपुर, बक्शीपुर, बड़े काजीपुर, पादरी बाजार, रामजानकी नगर, तारामंडल, जाफरा बाजार, बिछिया सहित कई मोहल्लों में सांड और छुट्टा जानवरों का आतंक हैं. गोरखपुर महानगर में सांड के हमले से 10 से अधिक नागरिकों में अपनी जान गंवाई है.

टोल फ्री नंबर 1533 पर दें आवारा सांड की सूचना

कान्हा उपवन के प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान लगातार चल रहा है. महानगर के नागरिकों को सांड की सूचना जरूर देनी चाहिए.नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर लोग सांड की सूचना दे सकते हैं. जिसके बाद नगर निगम की टीम पहुंचकर सांड को पकड़ेगी.

सांड के हमले की घटनाएं

  • चरगांवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्जुन निषाद सांड के हमले में मौत

  • घोसीपुर में एक महिला की मृत्यु सांड के हमले से हुई थी.

  • तिवारीपुर थाना क्षेत्र नेबूलाल निषाद की मौत

  • सिधारीपुर निवासी सेवानिवृत्ति टीटी हफीजुल्लाह पर सांड का हमला

  • निजामपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु सांड के हमले से हुई

  • कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीनगर में 69 वर्षीय नियाज अहमद की सांड के हमले में मौत

  • गीता प्रेस रोड पर जा रहे एक व्यक्ति को सांड ने पटका, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें