25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में नहीं है स्थायी निदेशक, बदहाली को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देगी कांग्रेस

सीजी सिटी में स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में पिछले लगभग दो साल से स्थायी निदेशक नहीं है. पैरामेडिकल स्टाफ़ और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हो रही है. अब न मुद्दों को लेकर यूपी कांग्रेस राज्यपाल के पास जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान की बदहाली के पीछे योगी सरकार को जिम्मेदार बताया है. कांग्रेस का कहना है कि संस्थान में स्थायी निदेशक नहीं है. कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गयी है. कई बड़े डॉक्टर संस्थान छोड़कर जा चुके हैं.

कैंसर संस्थान को खंडहर बनाने पर अमादा सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने शुक्रवार को माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि कैंसर संस्थान को सरकार खंडहर में बदलने के लिए आमादा है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार को रत्ती भर चिंता नहीं है. देश में बढ़ रहे कैंसर मरीजों के इलाज को लेकर सरकार घोर लापरवाही और संवेदनहीनता बरती जा रही है.

Also Read: UP News: खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया खेल साथी एप का शुभारंभ, ई-स्पोर्ट्स की यूपी में शुरुआत
स्थायी निदेशक भी नहीं किया गया तैनात

अनिल यादव ने कहा कि कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में पिछले लगभग दो साल से स्थाई निदेशक नहीं है. संस्थान की नियमावली कहती है कि कोई भी कार्यवाहक निदेशक एक साल से अधिक अपने पद पर नहीं रह सकता है. जबकि पिछले एक साल 10 माह से संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान संस्थान के कार्यवाहक निदेशक बने हुए हैं.

डॉक्टर-कर्मचारियों को 7वां वेतनमान भी नहीं

उन्होंने कहा कि इस सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. जिसका जीता-जागता उदाहरण यह संस्थान है. नियमावली यह भी कहती है कि संस्थान के डॉक्टरों और कर्मचारियों को 7वां वेतनमान दिया जाए. लेकिन संस्थान कर्मियों को यह भी मयस्सर नहीं है. पिछले 3 सालों में 19 क़ाबिल डाक्टरों को मजबूरी में इस्तीफ़ा देना पड़ा है.

पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी नहीं

अनिल ने कहा कि संज्ञान में यह भी आया कि इस संस्थान में पैरामेडिकल स्टाफ़ और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हो रही है. सिर्फ़ इतना ही नहीं संस्थान में कई क़िस्म घोटाले की भी सम्भावना है. संस्थान के बदहाली के चलते मरीज़ बुरी तरीके से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि कैंसर के 80 फीसदी मरीजों को ठीक समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. प्रदेश सरकार को इस जनसरोकार के मुद्दे से कोई चिंता नहीं है.

कांग्रेस कर्मचारियों के हक लिये लड़ेगी

प्रेस वार्ता में अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस इस संस्थान के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिलाने और प्रदेश भर के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है. जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर उक्त मामले पर ज्ञापन भी देगा.

उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील विषय पर लापरवाही भरा रवैया अपनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता में मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, हम्माम वहीद, डॉ. रिचा शर्मा कौशिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें