16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले पांच दिन झमाझम बारिश के आसार

विशेष रूप से पटना सहित दक्षिण मध्य में इस बार झमाझम बारिश होने की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन माॅनसून की द्रोणी रेखा बिहार के काफी करीब से गुजर रही है. दरअसल हवा और उसमें नमी की मात्रा बारिश के लिए अनुकूल बतायी जा रही है.

पटना. बिहार में करीब 12 दिन से कमजोर माॅनसून 29 जुलाई से एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. शुक्रवार से तीन अगस्त तक बिहार में सामान्य तौर पर अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. विशेष रूप से पटना सहित दक्षिण मध्य में इस बार झमाझम बारिश होने की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन माॅनसून की द्रोणी रेखा बिहार के काफी करीब से गुजर रही है. दरअसल हवा और उसमें नमी की मात्रा बारिश के लिए अनुकूल बतायी जा रही है.

खरीफ की फसल के लिए काफी अहम

खरीफ की फसल के लिए माॅनसून का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है. यह देखते हुए कि बिहार में अब तक सामान्य से करीब आधी 49 फीसदी ही बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो रहा है. इस वजह से राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ ठनका गिरने और बारिश की संभावना है.आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 29 तारीख को सुपौल,अररिया, किशनगंज,मधेपुरा, सरहसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर,भोजपुर,रोहतास,भभुआ,औरंगाबाद और अरवल में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.

Also Read: बिहार के 12 ट्रैफिक जिलों में मैनुअल चालान बंद, दरभंगा, भागलपुर में भी अब हैंडहेल्ड डिवाइस से कटेगा ई-चालान

वज्रपात और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 जुलाई को राज्य भर में वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही रोहतास, किशनगंज, कैमूर और गया जिलों मेंएक दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही उत्तर पश्चिमी बिहार और उत्तर मध्य बिहार के जिलों में अनेक जगहों पर जबकि दक्षिण पश्चिमी बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. राज्य भर में आंशिक से मध्यम बारिश से तापमान से राहत मिलने के आसार हैं.

कई स्थानों पर बारिश होगी

30 जुलाई को उत्तर-पश्चिम बिहार, दक्षिण-पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर बारिश होगी. वहीं दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा,शेखपुरा,लखीसराय ,जहानाबाद भागलपुर,बांका, जमुई, मुंगेर ,खगड़िया में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. शेष बिहार में सामान्य बारिश होगी. दक्षिण- मध्य बिहार के जिलों में सर्वाधिक अधिक बारिश का पूर्वानुमान है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में इस दौरान ठनके का भी अलर्ट जारी किया गया है.

कब-कहां होगी भारी और उससे अधिक बारिश

  • 30 जुलाई- पटना, पश्चिमी चंपारण, भभुआ, नालंदा और जमुई

  • 31 जुलाई – भभुआ,रोहतास,नवादा और जमुई

विशेष तथ्य: बिहार में अभी केवल तीन जिलों मसलन भागलपुर,बक्सर और किशनगंज में सामान्य बारिश दर्ज की है. हालांकि यहां भी बारिश की मात्रा माइनस में हैं. प्रदेश के शेष 35 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार के दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का आदेश, 3 दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब व वाट्सएप

बारिश की बढ़ेगी सक्रियता, पर सामान्य से कम होने के आसार

मुजफ्फरपुर से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी व उमस से परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की सक्रियता बढ़ेगी. आरएयू पूसा के मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें बारिश की सक्रियता बढ़ने की जानकारी दी गयी है. हालांकि बारिश सामान्य से बहुत कम होने की संभावना है. 30 व 31 जुलाई के आसपास उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होगी. तराई इलाके में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. इस अवधि में आसमान में बादल छाये रहेंगे.

चिलचिलाती धूप से लोग बेचैन रहे

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान लगभग एक जगह स्थिर बना है. शुक्रवार को भी दिन के समय चिलचिलाती धूप से लोग बेचैन रहे. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस था.

इन शहरों में दर्ज की गई वर्षा

शिवहर के डुमरी में 25.8 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 25.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 23.4 मिमी, किशनगंज के दिघालबैंक में 11.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के चटिया में 10.4 मिमी, शिवहर के तरैनी में 7.2 मिमी, गोपालगंज के कुचायकोट में 4.2 मिमी, अररिया के रानीगंज में 4.0 मिमी, पूर्वी चंपारण के चकिया में 3.8 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 2.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है. इसके साथ ही, पश्विम चंपारण के रामनगर में 2.2 मिमी, गोपालगंज के कटिया में 2.2 मिमी, बांका के चंदन में 2.0 मिमी, वाल्मीकि नगर में 1.8 मिमी, अररिया में 1.6 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंगज में 1.4 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 1.2 मिमी एवं बक्सर में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें