23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stuart Broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. ऐसे में आज हम उनके पांच यादगार बॉलिंग स्पेल के बारे में बताएंगे.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 7

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. ब्रॉड एशेज सीरीज 2023 के पांचवें और आखिरी मुकाबले के बाद इंटरनेशनल में एक्शन में नजर नहीं आएंगे. ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में महानतम गेंदबाजों में गिने जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके करियर के उन 5 स्पेलों के बारे में बताएंगे जिनके लिए क्रिकेट जगत उन्हें हमेशा याद रखेगा.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 8

साल 2007 क्रिकेट इतिहास के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला झा रहा था. इस समय ब्रॉड अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. उनकी गेंदबाजी पर भारत के दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने छक्कों की लाइन लगा दी औऱ 1 ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. ब्रॉड के लिए यह छह छक्के किसी सदमे से कम नहीं था हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कमाल का सुधार किया और महान गेंदबाज बने.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 9

एशेज 2015 के चौथे टेस्ट के दौरान ब्रॉड का रौद्र रूप ऑस्ट्रेलिया ने देखा था. उन्होंने इस मैच में 9.3 ओवर्स में 15 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे. ब्रॉड के सामने इस मैच में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया था.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 10

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान चेस्टर ले स्ट्रीट में यादगार बॉलिंग की. उन्होंने इस मुकाबले में 22 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. ब्रॉड की शानदार बॉलिंग ने इंग्लैंड की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 11

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2016 में ब्रॉड ने करियर का बेहतरीन स्पेल फेंका. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका धरती पर बॉलिंग करते हुए 17 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने यह कमाल की बॉलिंग जोहांसबर्ग के वॉन्डर्स स्टेडियम में की थी.

Undefined
Stuart broad के वह पांच स्पेल, जिनके लिए क्रिकेट जगत हमेशा करेगा उन्हें याद 12

स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2011 में टीम इंडिय के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की थी. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था. ब्रॉड ने अपनी शानदार बॉलिंग के दमपर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें