August 2023 Meen Rashifal: अगस्त 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अगस्त 2023 का मासिक राशिफल
मीन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में स्वास्थ्य, धन, करियर और रिश्तों पर अधिक देने की जरूरत होगी. आपके लिए प्रमुख ग्रह शनि राहु और केतु प्रतिकूल दशाओं में मौजूद हैं. शनि बारहवें भाव में मौजूद हैं, और ये जातकों को शनि की साढ़े साती का संकेत दे रहे हैं. बृहस्पति एक ऐसा ग्रह जो इस महीने जातकों को फायदा दे सकता है, चूंकि ये पहले भाव के स्वामी के रूप में दूसरे भाव में मौजूद हैं. इसके प्रभाव से जातक अच्छा धन लाभ कमाने में सक्षम हो सकते हैं. राहु दूसरे और केतु आठवें भाव में मौजूद होंगे, जिसके कारण धन कमाने में और उसे बचाने में परेशानी आ सकती हैं.
कार्यक्षेत्र
केतु दूसरे भाव में मौजूद हैं, और केतु आठवें भाव में मौजूद है. इसके कारण जातकों को करियर के संबंध में अगस्त के महीने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि करियर का ग्रह है और वो बारहवें भाव में मौजूद हैं. इसके कारण जातकों को अपने साथी और सीनियर से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य
अगस्त मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक मीन राशि के जातकों को इस महीने अच्छा धन लाभ कमाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शनि पहले भाव में मौजूद हैं, राहु दूसरे और केतु आठवें भाव में मौजूद हैं. इसके कारण जातकों को अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.
प्रेम व वैवाहिक
मीन राशि के जातकों के लिए राहु दूसरे भाव में मौजूद हैं और केतु आठवें भाव में मौजूद हैं. इसके प्रभाव से जातकों को प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ सकता है. वहीं शनि पहले भाव में मौजूद हैं, प्रेम का ग्रह शुक्र प्रतिकूल स्थिति में हैं. शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी के रूप में सातवें भाव में मौजूद होंगे.
पारिवारिक
मासिक राशिफल अगस्त 2023 के अनुसार इस महीने में मीन राशि वालों को परिवार में कम खुशियां मिलने के संकेत हैं. शनि, राहु और केतु की प्रतिकूल दशा के कारण जातकों को परिवार में अनचाहे विवादों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय
-
हनुमान जी की पूजा करें.
-
रोजाना 108 बार ॐ गुरवे नम: का जाप करें.
-
राहु-केतु के लिए मंगलवार को हवन-यज्ञ करें.