19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में लंच ब्रेक के दौरान स्कूल में घुसकर छात्र पर चाकू से हमला, स्थिति नाजुक

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर में विद्यालय के वर्ग सप्तम के छात्र सत्यम कुमार को पानी पीने के दौरान सोमवार को गांव के ही चार-पांच की संख्या में आये युवकों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

मुंगेर. मुंगेर में लंच ब्रेक के दौरान एक स्कूल में घुसकर गांव के ही दूसरे छात्र ने 13 वर्षीय स्कूली छात्र के गर्दन पर 5 बार चाकू से हमला किया है. जिससे बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह पूरा मामला मुसाफिर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम टीकारामपुर मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. महेश घटना के बाद घायल अवस्था में बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां बच्चे का इलाज जारी है. घायल छात्र का नाम सत्यम बताया जा रहा है. स्कूल के शिक्षकों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और डॉक्टरों से बात की. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए अब तक उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.

युवकों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से किया हमला

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर में विद्यालय के वर्ग सप्तम के छात्र सत्यम कुमार को पानी पीने के दौरान सोमवार को गांव के ही चार-पांच की संख्या में आये युवकों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. खून से लथपथ हालत में स्कूल के शिक्षकों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

Also Read: IRCTC घोटाला: लालू यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने पर दलीलें पूरी, अगली सुनवाई सात अगस्त को

गर्दन में तीन, पीट व छाती में एक-एक बार चाकू से वार

बताया जाता है कि मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर में धौताल महतो टोला निवासी फंटुश महतो का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार वर्ग सप्तम में पढ़ता है. सोमवार को अपराह्न 12:30 बजे सभी को मीड डे मील के तहत भोजन के लिए छुट्टी दिया गया. बच्चे भोजन कर स्कूल के पास ही नल पर पानी पीने चले गये. इसी दौरान उसी गांव के चार-पांच की संख्या में युवक पहुंचे और सत्यम को पकड़ कर चाकु से हमला कर दिया. युवकों ने सत्यम के गर्दन में तीन, पीट व छाती में एक-एक बार चाकू से वार किया. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया.

शिक्षकों ने तत्काल फर्स्ट एड किया

सत्यम के साथ पानी पी रहे अन्य बच्चे हल्ला करते हुए स्कूल पहुंच कर शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. शिक्षक जब बाहर निकले तो सत्यम स्कूल की तरफ भाग कर आ रहा था. शिक्षकों ने तत्काल फर्स्ट एड किट से रूई निकाल कर उसके गर्दन पर रखा और टोटो से उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

गर्दन की नस कट जाने के कारण स्थिति गंभीर

घायल छात्र के साथी छात्र प्रणव कुमार सहित अन्य ने बताया कि लंच के समय जब सत्यम नल पर हाथ धो रहा था, तभी गांव का ही पांडव कुमार, कन्हाई, डिसला आया और पांडव ने सत्यम के गर्दन पर चाकू से 5 बार प्रहार कर दिया. घायल सत्यम के साथी प्रणव कुमार ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी. प्रधानाध्यापक नवनीत विमल तथा स्कूल के बच्चे तत्काल घायल छात्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार गर्दन की नस कट जाने के कारण खून का बहना बंद नहीं हो रहा था.

Also Read: नैक ग्रेडिंग को लेकर भागलपुर यूनिवर्सिटी गंभीर नहीं, न लाइब्रेरी का ऑटोमेशन, न रिसर्च पर ध्यान

फर्द बयान आते ही दर्ज होगी प्राथमिकी

इसबीच, घायल छात्र सत्यम के पिता फंटुश मंडल ने बताया कि गांव के ही पांडव कुमार एवं अन्य से एक माह पूर्व एक शादी समारोह में उसके बच्चे का विवाद हुआ था. पांडव ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे को चाकुओं से गोद कर हत्या करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि पांडव स्मैक का सेवन और बिक्री करता है. इधर, इस पूरे मामले में सहायक एसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष परिचय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. कुछ युवकों ने एक छात्र पर चाकू से हमला किया है. पुलिस अस्पताल गयी हुई है. फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा. अभी बच्चे का फर्द बयान नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें