21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बेलगाम हुए अपराधी, बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भूनने की इन घटनाओं को जानें..

पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बीच सड़क पर अब दौड़ा-दौड़ाकर अपने टारगेट को मौत के घाट उतार रहे हैं. पिछली कुछ घटनाओं से इस दावे को बल मिलता है कि पटना पुलिस प्रशासन का खौफ अब बदमाशों के अंदर से पूरी तरह खत्म हो चुका है. इन घटनाओं को जानिए...

पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. राजधानी में बदमाश जिस तरह हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं उससे साफ है कि अब अपराधियों के अंदर कानून का खौफ समाप्त हो चुका है. पिछे चंद दिनों की घटनाओं पर नजर डाला जाए तो इनमें अपहरण की कोशिश से लेकर बलात्कार व छिनतई व ताबड़तोड़ गोलीबारी करके मौत के घाट सरेआम उतारा गया है. पुलिस प्रशासन के लिए अब इन बेलगाम अपराधियों पर लगाम लगाना एक चुनौती बन चुका है.

नीलेश मुखिया को गोलियों से भूना

पाटलिपुत्र थाने के पीएनएम मॉल के पास वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून डाला. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड किया गया है. अपराधी बेखौफ होकर काफी देर तक मुखिया का पीछा किए. उन्हें कई बार निशाना बनाने का मौका नहीं मिला. बाइक सवार बदमाश नीलेश मुखिया की कार का पीछा करते रहे. जब कार्यालय के पास पहुंचते ही कार धीमी हो गयी तो पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने टर्निंग के पास कार के आगे बाइक खड़ी कर दी. दूसरे बाइक पर सवार बदमाश ने बाइक से उनके दरवाजे को घेर लिया. वहीं प्रणाम मुखिया जी कहकर उनकी गाड़ी रूकवा ली. जैसे ही कार रूकी, अपराधियों ने पांच गोलियां दाग दीं और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो गये. नीलेश मुखिया की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के वक्त दीघा गेट नंबर 66 के सामने पूर्व मंत्री के घर के सामने से ही एक लाइनर ने नीलेश मुखिया के घर से कार निकलते ही इसकी सूचना शूटरों को दी है. सीसीटीवी में लाइनर शूटरों को जानकारी देता दिखा है.

ठेकेदार आनंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग

एक अन्य घटना में कोतवाली थाने के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड में पहलवान मार्केट स्थित घर के सामने चचेरे भाई जयप्रकाश ने ठेकेदार आनंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें आनंद यादव को दो गोलियां पीठ व दाहिनी बांह में लगी हैं. घटना सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे की है. लोगों ने जयप्रकाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपने साथियों के साथ भाग गया. उसके भागने की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुई है.

Also Read: Explainer: ED के रडार पर कैसे चढ़ा लालू यादव का परिवार? जानिए 4 लाख में खरीदे गए दिल्ली के बंगले की भी कहानी
किराना दुकानदार को भूना, मदद करने वाले को भी मारी गोली

पटना के कदमकुआं थाने के काजीपुर रोड नंबर 1 में शनिवार की रात को हथियारों से लैस अपराधियों ने एक किराना दुकानदार राजू यादव उर्फ राजू गोप को गोलियों से छलनी कर दिया. पानी का कारोबार करने वाले राजू बौना को भी गोली मारी गयी. राजू गोप को 6 गोली मारी गयी. वो रात में दुकान बढ़ाकर घर पहुंचा था और दरवाजे के आगे बैठा था. अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उसे गोलियों से भून दिया. सिर से लेकर पांव तक 6 गोली मारी गयी. राजू गोप गिर गया तो उसे मदद करने राजू बौना पहुंचा. अपराधियों की नजर इसपर पड़ी तो वो वापस लौटे और उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.

दोस्त का दाह संस्कार करने गए युवक को श्मशान में भूना

पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां श्मशान घाट पर रविवार को अपने दोस्त के दाह संस्कार में आए संतोष चौधरी को अपराधियों ने श्मशान में ही गोलियों से भून डाला. उसे करीब 12 गोली मारी गयी. हत्यारे पहले से ताक में थे. पीछा करते हुए श्मशान तक आए और हाथ, कंधा, गर्दन, पांव समेत शरीर के कई हिस्सों में आधुनिक पिस्टल से गोली मारकर भाग गए.

घर में घुसकर सरपंच के दादा को मारी गोली

फुलवारीशरीफ के सोताचक गांव में आपसी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या करने की कोशिश की गयी. बदमाशों ने सकरैया पंचायत के सरपंच नीतीश कुमार के दादा जय नारायण प्रसाद को घर में घुसकर गोली मार दी. उन्हें पहले जख्मी हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया. बाद में बेहतर उपचार के लिए पटना एम्स में भर्ती किया गया. परिवार के लोगों पर ही गोली मारने का आरोप है.

कारोबारी को दौड़ा-दौड़ाकर भूना

कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान के पास नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने बाकरगंज के एक कारोबारी रमेश प्रसाद उर्फ मनोज कन्हैया की हत्या गोली मारकर कर दी. कारोबारी स्कूटी से जा रहे थे. बदमाशों ने बेखौफ होकर उन्हें दौड़ाया और दो गोली मारी. जब वो सड़क पर गिरे तो बदमाश कंफर्म होने आए. एक अपराधी ने सड़क पर गिरे कारोबारी को फिर से तीन गोली मारी. उसके बाद बाइक पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया.

खुसरूपुर में रोहतास के ठेकेदार की हत्या

खुसरूपुर में रोहतास के एक ठेकेदार की हत्या पिछले दिनों गोली मारकर कर दी गयी. खुसरूपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के पास बदमाशों ने शव को फेंक दिया था. मंगलवार की रात को जब ग्रामीणों ने पेट्रौल पंप के पास शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. ठेकेदार की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई. वो अपने घर से हिसाब-किताब निपटाने की बात कहकर ट्रेन से पटना पहुंचे थे. रात में वीडियो कॉल पर परिजनों से बात भी हुई थी. सुबह हत्या होने की सूचना परिजनों को मिली. शव के गले से चेन और पास से पर्स गायब मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें